
डैंड्रफ की समस्या वैसे तो हर सीजन में रहती है, मगर सर्दियों के मौसम में यह काफी बढ़ जाती है। खासतौर पर जिनका स्कैल्प बहुत अधिक ऑयली होता है, उन्हें डैंड्रफ की समस्या का अधिक सामना करना पड़ता है। बाजार में बहुत सारे शैंपू, ऑयल और हेयर क्रीम्स आती हैं, जो डैंड्रफ को जड़ से दूर कर देने का दावा करती हैं। हालांकि, कुछ बहुत ही प्रभावशाली प्रोडक्ट्स बाजार में आते हैं, जो डैंड्रफ की समस्या में राहत पहुंचाते हैं, मगर इनका प्रभाव रहता तभी तक है, जब तक आप इनका इस्तेमाल करते हैं।
डैंड्रफ का इलाज हम घरेलू चीजों से भी कर सकते हैं, जिनमें दही सबसे ज्यादा लाभकारी होता है। इस बारे में हमारी बातचीत दिल्ली की सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट एवं ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से हुई। वह कहती हैं, "डैंड्रफ होने के बहुत सारे कारण होते हैं, मगर दही से इस समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। कई लोग डायरेक्ट दही अपने बालों में लगा लेते हैं, ऐसा करने में कोई परेशानी नहीं है, मगर आप दही में यदि नींबू का रस मिक्स कर लें, तो पहली ही बार ट्राई करने में आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। "
एक्सपर्ट पूनम जी हमें डैंड्रफ कम करने के लिए दही का प्रयोग कैसे करना है वो आसान स्टेप्स में बताती हैं-
इसे जरूर पढ़ें- Dahi Hair Hack: बालों पर दही लगाने का ये है सबसे सही और आसान तरीका, न होगी चिपचिपाहट और न लगेगी मेहनत
दही में विटामिन-सी और फैटी एसिड्स होते हैं, जो स्कैल्प की ड्राईनेस को कम करते हैं। पूनम कहती हैं, "दही बहुत अच्छा प्राकृतिक एक्सफोलिएटर होता है। आप दही से स्कैल्प को डीप क्लीन कर सकती हैं। कई बार गंदगी की वजह से भी डैंड्रफ होते जाते हैं और दही से स्कैल्प को साफ करने से आपको बहुत ज्यादा रहात मिलती है।"
इसे जरूर पढ़ें- घर पर बालों के लिए ये खास तेल बनाकर मिक्स कर लें 2 चीज, हेयर फॉल से लेकर डैंड्रफ तक हर समस्या से मिलेगा आराम
अगर आप डैंड्रफ की समस्या से जूझ रही हैं और बार-बार शैंपू बदल-बदल कर परेशान हो चुकी हैं, मगर डैंड्रफ की समस्या से आपको छुटकारा नहीं मिल रहा है, तो ऊपर बताए गए उपाय को एक बार ट्राई करके देखें, जिससे न केवल डैंड्रफ कम होता है बल्कि बालों में नेचुरल शाइन और मजबूती भी आती है।
ध्यान रखें कि आपको इस उपाय को 4 से 5 बार अपनाकर देखना है, तब ही आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी ब्यूटी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंगदी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।