herzindagi
aam panna for heat stroke

गर्मियों में लू से बचाए रखने में मदद करता है यह ड्रिंक

गर्मियों में आप भी लू से बचे रहना चाहते हैं तो आम पन्ना को रूटीन में जरूर शामिल करें।
Editorial
Updated:- 2024-04-16, 15:35 IST

गर्मियों की शुरुआत होते ही लोगों को लू लगने का डर सताने लगता है। लू लगने के कारण सिर दर्द, उल्टी,दस्त और बुखार होने लगता है। इसके वजह से शरीर में कमजोरी हो जाती है। दरअसल शरीर में जब पानी की कमी होती है तो व्यक्ति लू की चपेट में आ जाता है। ऐसे में इससे बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना तो जरूरी है ही साथ में आप कुछ घरेलू ड्रिंक्स भी डाइट में शामिल कर सकते हैं। आप गर्मियों में आम का पन्ना पी सकते हैं,इससे लू से काफी हद तक बचाव होगा

दरअसल यह मेरा खुद का पर्सनल एक्सपीरियंस है,गर्मी आते ही हमारी मम्मी सभी भाई बहनों को आम का पन्ना पिलाना शुरू कर देती हैं और इससे वाकई लू से बचाव होता है। इस बारे में जब हमने डॉक्टर शाकिर रहमान से बात की तो उन्होंने भी इसे लू से बचाव के लिए प्रभावी बताया । आइए जानते हैं कैसे आम का पन्ना हीट स्ट्रोक से आपको बचा सकता है।

गर्मियों में लू से बचाए रखने में मदद करता है आम पन्ना

raw mango

गर्मियों के मौसम में अक्सर हमें किसी न किसी काम से बाहर निकलना पड़ना है इस कारण शरीर का तापमान बढ़ जाता है और पानी की कमी हो जाती है। इससे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो जाती है।इसी के चलते लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो जाते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए सोडियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे खनिजों से भरपूर आम पन्ना का गिलास शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स के सही संतुलन को वापस लाने में मदद कर सकता है। इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को दूर करके हीटस्ट्रोक से बचाव हो सकता है। आम पन्ना शरीर को हाइड्रेट रखता है। इससे शरीर को तुरंत एनर्जी मिल जाती है।

वहीं आम पन्ना का सेवन करने से डाइजेशन दुरुस्त रहता है, इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में होता है जो सही पाचन को बहाल करके पेट को ठंडा रखता है इससे भी डिहाइड्रेशन का रिस्क काफी कम होता है।

कैसे बनाएं आम पन्ना

  • कच्चे आम- 2 से 4
  • जीरा पाउडर भुना हुआ- 2 टी स्पून
  • चीनी- स्वादानुसार
  • पुदीना की पत्तियां- 1 टेबलस्पून
  • काला नमक- 2 से 3 टीस्पून
  • काली मिर्च पाउडर- 1 चुटकी
  • आइस क्यूब्स- 2 से 4
  • नमक- स्वादानुसार

mango panna

यह भी पढ़ें-आपके ये Healthy फूड्स पेट की बजाते हैं बैंड, खराब हो सकता है डाइजेशन

यह विडियो भी देखें

  • आम पन्ना बनाने के लिए कच्चे आम को आप धोकर आग पर भून लें।
  • अब आम को ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • आम का छिलका उतार दें, और इसका गूदा निकाल लें।
  • अब इसे एक गहरे बर्तन में डालें, ऊपर से 3 से चार कप पानी डालें।
  • मथनी की मदद से इसे अच्छी तरह से मैश कर लें।
  • अब इसमें भुना हुआ जीरा पाउडर, काली मिर्च का पाउडर, चीनी, काला नमक और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • तैयार है आपका आम पन्ना, इसमें आइस क्यूब्स डालकर आनंद लें।

 यह भी पढ़ें- वेट लॉस में रुकावट बन रही है ओवरईटिंग की आदत? ये एक्सपर्ट टिप्स जरूर आजमाएं

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

image credit-Freepik


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

 

 

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।