
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुरू की गई आम आदमी क्लीनिक योजना ने पंजाब की स्वास्थ्य सेवाओं को जन-आंदोलन का रूप दे दिया है। ये क्लीनिक अब जनता के लिए भरोसे और राहत के केंद्र बन चुके हैं। अक्टूबर 2025 तक राज्य में कुल 881 आम आदमी क्लीनिक कार्यरत हैं जिनमें 530 ग्रामीण और 312 शहरी क्षेत्रों में हैं।

अब तक 2.20 करोड़ से अधिक लोगों का इलाज इन क्लीनिकों में हुआ है, जबकि 80 लाख से ज्यादा टेस्ट मुफ्त किए गए हैं। इससे आम जनता को लगभग 1050 करोड़ रुपये की बचत हुई है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में ‘डिजिटल लाइब्रेरी मिशन’ ला रहा है हर गांव में शिक्षा की नई सुबह, बच्चों में जाग रही नई उम्मीद
हर क्लीनिक में 80 तरह की दवाएं और 38 प्रकार के डायग्नोस्टिक टेस्ट निशुल्क उपलब्ध हैं। औसतन 70–80 मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए यहां आते हैं। अब ये क्लीनिक गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सेवाएं और एंटी-रेबीज इंजेक्शन जैसी सुविधाएं भी प्रदान कर रहे हैं।

सरकार ने दवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सीएमओ और एसएमओ को स्थानीय स्तर पर खरीद के अधिकार दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज देने की दिशा में कार्य जारी है। आज ये क्लीनिक केवल चिकित्सा केंद्र नहीं, बल्कि उस नयी सोच का प्रतीक हैं जिसमें इलाज, दवा और सम्मान सब कुछ मुफ्त और सबके लिए है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में उद्योगों की पहली पसंद बना मान सरकार का मॉडल, निवेश के साथ बड़े पैमाने पर बढ़ा रोजगार
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।