
पंजाब सरकार ने 15 अगस्त 2022 को आम आदमी क्लीनिक शुरू किए थे, ताकि लोग आसानी से और बिना पैसे खर्च किए इलाज करा सकें। इस फैसले ने राज्य में लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं काफी आसान बना दी हैं। अब लोग छोटे-छोटे इलाज, दवाइयां और टेस्ट नजदीक ही करवा पा रहे हैं, वो भी बिल्कुल मुफ्त में।
अक्टूबर 2025 तक पंजाब में 881 आम आदमी क्लीनिक चल रहे हैं, जिनमें 316 शहरों में और 565 गांवों में हैं। इन क्लीनिकों में अब तक 4.20 करोड़ से ज्यादा मरीजों का इलाज हो चुका है और 80 लाख से ज्यादा टेस्ट मुफ्त में किए गए हैं। रोजाना करीब 73 हजार लोग यहां इलाज कराने आते हैं।

इनमें लगभग 54 प्रतिशत महिलाएं होती हैं, जिससे पता चलता है कि महिलाओं के लिए भी इलाज तक पहुंच आसान हुई है। आपको बता दें कि इन क्लीनिकों में मरीजों को 107 तरह की मुफ्त दवाइयां और 47 तरह के टेस्ट उपलब्ध होते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 98 प्रतिशत मरीजों को सारी दवाइयां यहीं से मिल गईं, उन्हें बाहर से कुछ खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
इसे भी पढ़ें: 'रोशन पंजाब' योजना से बिजली व्यवस्था में बड़ा सुधार, आत्मनिर्भरता की दिशा की ओर बढ़ रहा राज्य
इतना ही नहीं, इलाज करवाने वाले 4.20 करोड़ में से 2.7 करोड़ लोग दोबारा भी यहां लौटकर आए, मतलब लोगों का भरोसा इन क्लीनिकों पर काफी बढ़ गया है। इन क्लीनिकों की वजह से लोगों ने करीब 2000 करोड़ रुपये इलाज के खर्च में बचाए हैं। हर क्लीनिक में आईटी सिस्टम लगा है, जिससे रजिस्ट्रेशन, जांच की रिपोर्ट और दवाइयां, सब कुछ डिजिटल तरीके से मिलती है।

इससे पूरा प्रोसेस जल्दी और साफ तरीके से पूरा होता है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि सरकार का मकसद है कि हर व्यक्ति को अच्छी और सम्मानजनक स्वास्थ्य सेवा मिले। आज आम आदमी क्लीनिक सिर्फ दवाइयां देने वाला केंद्र नहीं, बल्कि पंजाब के लोगों को हेल्दी और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
यह भी पढ़ें- पंजाब में अब योग्यता से मिलेगी नौकरी, पारदर्शी भर्ती से युवाओं को मिला सपनों को उड़ान भरने का मौका
अब आम लोग नजदीकी क्लीनिक में बिना झिझक इलाज करवा सकते हैं, वो भी बिना खर्च के। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Shutterstock/Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें