Smelly Farts: डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतें अक्सर लोगों को काफी परेशान करती हैं। कब्ज, गैस, भूख न लगना, ब्लोटिंग और पेट से जुड़ी अन्य दिक्कतें आजकल काफी आम हो गई हैं। असल में खान-पान और लाइफस्टाइल सही न होने के कारण, इनडाइजेशन की समस्या होती है। कुछ लोगों का पेट सुबह आसानी से साफ नहीं होता है, वहीं कुछ लोगों का पेट खाना खाते ही फूलने लगता है। पेट में बहुत अधिक गैस बनना या स्मेली फार्ट आना भी इनडाइजेशन की तरफ इशारा करता है। इसका मतलब है कि आपका पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं कर रहा है। अपच, पेट की गैस, दर्द और स्मेली फार्ट की दिक्कत को दूर करने में अजवाइन बहुत फायदेमंद है। अजवाइन का पाचन को दुरुस्त करने, गैस और स्मेली फार्ट से राहत पाने में कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बारे में आयुर्वेदिक डॉक्टर नीतिका कोहली जानकारी दे रही हैं। उन्होंने आयुर्वेद में एमडी किया है और उन्हें इस फील्ड में लगभग 17 सालों का अनुभव है।
यह भी पढ़ें- हमेशा फूला हुआ रहता है पेट? हो सकती हैं ये 5 वजहें
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- Dil Se Indian: पेट की गैस और ब्लोटिंग दूर करने लिए सुबह खाली पेट पिएं यह चाय
पेट से जुड़ी दिक्कतों में अजवाइन रामबाण से कम नहीं है। हालांकि, अगर आपका डाइजेशन हमेशा खराब रहता है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।