
भारत सरकार ने कई ऐसी एप्स हमारे लिए शुरू की हैं, जिससे कई सुविधाएं मिलती हैं, उन्हीं में से एक हैं उमंग एप (UMANG App)। यह एक मल्टी सर्विस प्लेटफार्म है, जहां पर लोगों के लिए सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध है। इसमें गैस सिलेंडर बुकिंग भी शामिल है। ऐसे में इंडियन ऑयल, भारत गैस और एचपी गैस आदि सभी प्रमुख गैस कंपनियों के उपभोक्ता यहां पर आकर बुकिंग कर सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि उमंग एप पर गैस सिलेंडर की बुकिंग कैसे की जाए? आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि गैस सिलेंडर पर बुकिंग कैसे करें। पढ़ते हैं आगे...
सबसे पहले आप उमंग एप को डाउनलोड करें। आप प्ले स्टोर या एप स्टोर पर जाकर उमंग एप डाउनलोड करें। फिर एप को खोलें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके पास ओटीपी आएगा।

ओटीपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें। फिर चार अंको का एमपिन सेट करें, जिसका उपयोग भविष्य में लॉगइन करने के लिए करेंगे। अब आप सर्च बटन पर जाकर एलजी टाइप करें। अब अपनी गैस कंपनी का चुनाव करें।
वहां पर आपको भारत गैस, एचपी गैस, इंडेन जैसे विकल्प मिलेंगे। अब आपको गैस कंपनी की स्क्रीन पर लेकर जाया जाएगा। वहां आपको एलपीजी आईडी जो गैस पासबुक पर दिख जाएगी उसे लिखें।
साथ ही रजिस्टर मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें। जब आपका उमंग एप गैस खाते से लिंक हो जाएगा तो बुकिंग करना बेहद आसान हो जाएगा। अब आप रिफिल बुकिंग का चुनाव करें।
इसे भी पढ़ें - Umang App से PF अप्लाई किया लेकिन बार-बार हो रहा है रिजेक्ट, जानें कारण और कैसे 5 दिनों में मिल जाएंगे पैसे?
यह आपको कंपनी के पेज पर मिल जाएगा या आपको बुक सिलेंडर विकल्प मौजूद मिलेगा। अब आप उपभोक्ता विवरण पता और गैस एजेंसी का नाम अच्छे से चेक करें। फिर बुकिंग की पुष्टि करें। पुष्टि होते ही बुकिंग रजिस्टर हो जाएगी।

आपके पास एसएमएस के माध्यम से सूचना मिल जाएगी। अब आप Pay Now पर क्लिक करें। फिर पेमेंट मॉड का चुनाव करें। इसके लिए आप यूपीआई, क्रेडिट डेबिट या नेट बैंकिंग का चुनाव कर सकते हैं।
डिजिटल पेमेंट करने पर आप सब्सिडी का लाभ सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं। उमंग ऐप पर आप सभी सब्सिडी का स्टेटस भी आसानी से चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें - जानिए क्या है एक UAN पर दो से ज्यादा EPF अकाउंट मर्ज करने का प्रोसेस
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।