herzindagi
betel leaf benefits for cough

महंगी दवाओं से नहीं, सिर्फ 5 रुपए के पत्ते से महिलाएं अपनी 3 समस्याएं दूर भगाएं

अगर आप पाचन, सिरदर्द और खांसी और कफ जैसी समसयाओं से परेशान रहती हैं, तो आपकी अपनी इन 3 समस्‍याओं का इलाज करने के लिए महंगी दवाओं को लेकर खाने की जरूरत नहीं है। आप इसके लिए 5 रुपए के पत्ते से राहत पा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-07-10, 13:39 IST

हम में से ज्‍यादातर लोग पान को महज खाने के बाद जबान का स्‍वाद बदलने वाली चीज मानते हैं। यह एक ऐसी परंपरा जो हमारे खान-पान का एक अभिन्न हिस्सा बन गई है। लेकिन, क्‍या आपने कभी सोचा है, जिस पान के पत्ते को हम अक्‍सर नजरअंदाज कर देते हैं, वह अपने आप में एक औषधीय शक्ति का भंडार है? यह एक ऐसी प्राकृतिक देन है, जिसे हम चुपचाप अनदेखा करते आ रहे हैं, जबकि भारतीय परंपरा और आयुर्वेद में सदियों से इसका इस्तेमाल विभिन्न औषधीय गुणों के लिए होता रहा है। आइए, आज हम इस हरे पत्ते के कुछ ऐसे अद्भुत और प्रमाणित फायदों के बारे में जानते हैं, जिन्हें अब आधुनिक विज्ञान ने भी स्वीकार किया है और उन पर मुहर लगाई है। इस बारे में हमें विस्तार से न्‍यूट्रिशनिस्‍ट और वेट लॉस स्‍पेशलिस्‍ट लीमा महाजन बता रही हैं।

पाचन शक्ति बढ़ाने में मददगार

आजकल खान-पान में गड़बड़ी के कारण कई महिलाएं पेट से जुड़ी समस्‍याओं से परेशान रहती हैं। ऐसे में आप पान के पत्ते से राहत पा सकती हैं। इस पत्ते में यूजेनॉल नाम का नेचुरल तत्‍व होता है। यह पाचक एंजाइमों को बढ़ाता है, जिससे भोजन को बेहतर तरीके से तोड़ने और पचाने में मदद मिलती है।

betel leaf for digestion

इसमें हल्के लैक्सेटिव गुण भी होते हैं, जो ब्‍लोटिंग की समस्या को कम करने और कब्ज से राहत दिलाते हैं। इसलिए, भोजन के बाद पान का पत्ता चबाना पाचन के लिए एक बेहतरीन नेचुरल विकल्प है। इसके अलावा, सौंफ और पान के पत्ते को उबालकर इसका पानी पीने से पाचन शक्ति मजबूत होती है।

इसे जरूर पढ़ें:  मोटापा और कब्‍ज दूर करने के लिए पान का पत्ता खाएं, ये 7 फायदे भी जान लें

खांसी और कफ से राहत

पान का पत्ता अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और कफ-निवारक गुणों के लिए जाना जाता है। यह श्वसन मार्ग को खोलने और गले की जलन को शांत करता है।

betel leaf for cold and cough

खांसी और कफ से आराम पाने के लिए आप पान के पत्ते, तुलसी और मुलेठी को उबालकर काढ़ा बना सकती हैं। इस काढ़े को गुनगुना पीने से बिना आपको नेचुरली आराम मिलता है। यह नींद लाने वाले बाजार में मिलने वाले सिरप से अच्‍छा होता है।

यह विडियो भी देखें

सिरदर्द से छुटकारा

बढ़ते तनाव के कारण सिरदर्द की समस्‍या आम हो गई है। घर और बाहर की दोहरी जिम्‍मेदारियों के कारण महिलाओं को सिरदर्द की समस्‍या बहुत ज्‍यादा सताती है। इससे बचने के लिए ज्‍यादातर महिलाएं दवाओं का सहारा लेती हैं। अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि आपको सिर्फ 5 पान के पत्ते से आराम मिल सकता है। इसमें नेचुरल कूलिंग और पेनकिलर गुण होते हैं।

betel leaf for headache

सिरदर्द होने पर आप एक फ्रेश पान के पत्ते को हल्का गर्म करके माथे पर रख सकती हैं। यह नसों के तनाव को कम कर सकता है। इसके अलावा, पान के कोमल पत्तों का पेस्ट बनाकर माथे पर लगाने से भी तनाव या साइनस से होने वाले सिरदर्द में आराम मिलता है। यह दोनों ही तरीके दिमाग को शांत कर के राहत पहुंचाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: जूही परमार से जानें पान खाने के अद्भुत फायदे

सिर्फ 5 रूपए के एक हरे पत्ते से आपको अपने पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र और मन को शांत रखने से अद्भुत फायदा होता है। क्या आप भी इस चमत्कारिक पत्ते को अपने रूटीन में शामिल करने पर विचार करेंगी?

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik & Shutterstock  

FAQ
पान के पत्ते के फायदे बताएं?
पान के पत्ते पाचन एंजाइमों को एक्टिव करते हैं, जिससे पाचन क्रिया सही रहती है।
पान का पत्ता किस बीमारी में काम आता है?
पान का पत्ता एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होने के कारण टॉक्सिन को बाहर निकालता है और पेट को साफ करता है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।