herzindagi
image

रात-भर केसर के पानी में डूबी 5 किशमिश हैं महिलाएं की कई समस्याओं का 1 इलाज

पीरियड समय पर नहीं आता है? आप पीएमएस, पेट में ऐंठन और ब्लोटिंग से भी परेशान हैं? इन समस्‍याओं से बचने के लिए दवाओं की बजाय इस देसी नुस्‍खे को जरूर अपनाएं। आपको कुछ ही दिनों में बदलाव महसूस होगा।
Editorial
Updated:- 2025-08-07, 07:58 IST

महिलाओं के लिए पीरियड्स का रेगुलर होना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि यह उनकी स्वास्थ्य और हार्मोनल बैलेंस का संकेत होता है। लेकिन, कई बार तनाव, खान-पान में बदलाव या हार्मोनल असंतुलन के कारण पीरियड में देरी हो जाती है। साथ ही, पीएमएस से पेट में ऐंठन, मूड स्विंग्स और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान हैं, तो इस आर्टिकल में बताया आसान और देसी नुस्खा आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। जी हां, हम रात-भर केसर में डूबी 5 किशमिश के बारे में बात कर रहे हैं। इनके बारे में हमें वेट लॉस एक्‍सपर्ट और न्‍यूट्रिशनिस्‍ट वाणी बता रही हैं।

किशमिश और केसर का पानी कैसे बनाएं?

  • रात-भर 5-6 किशमिश को केसर वाले पानी में भिगोकर रखें।
  • इसे सुबह खाली पेट खाएं और पानी को पिएं।
  • इसे आप रोज खा सकती हैं।

raisin saffron water benefits for female

केसर के पानी में किशमिश भिगोकर खाने से क्या होता है?

  • किशमिश आयरन और नेचुरल शुगर से भरपूर होती है, जो यूट्रस को पोषण देती है और पीरियड्स के फ्लो को रेगुलर करती है।
  • केसर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और शरीर को गर्माहट देता है, जिससे देरी से आने वाले पीरियड्स में राहत मिलती है।
  • यह कॉम्बिनेशन लेने से न सिर्फ आपके पीरियड्स समय पर आते हैं, बल्कि पेट में होने वाली ऐंठन, मूड स्विंग्स और हार्मोनल असंतुलन को भी नेचुरल तरीके से बैलेंस करता है।
  • इसके अलावा, यह धीमी पाचन क्रिया या हार्मोनल बदलावों से होने वाली ब्लोटिंग को भी कम करता है, जिससे आपको आराम महसूस होगा।

इसे जरूर पढ़ें: पानी में केसर और मुनक्का उबालकर पीने से क्या होता है?

केसर के पानी में किशमिश भिगोकर खाने के अन्‍य फायदे

  • इसे रेगुलर खाने से शरीर को जरूरी पोषक तत्‍व मिलते हैं, जो पीरियड्स को हेल्‍दी बनाए रखते हैं।
  • यह नुस्खा पूरी तरह से नेचुरल है, इसलिए इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं।
  • यह तनाव और अनियमित जीवनशैली के कारण होने वाली हार्मोनल समस्याओं को कम करता है।
  • किशमिश और केसर दोनों ही आपके मूड को बेहतर बनाते हैं और आपको मानसिक शांति देते हैं, जो पीएमएस के दौरान बहुत जरूरी होता है।

raisins soaked in water overnight benefits

अगर आपके पीरियड्स समय पर नहीं होते हैं, पेट में ऐंठन होती है या मूड स्विंग्स और ब्लोटिंग जैसी परेशानियों से जूझ रही हैं, तो रोजाना केसर वाले पानी में भीगी हुई किशमिश खाएं। यह आसान, नेचुरल और असरदार उपाय महिलाओं की सेहत को सही रखता है।

इसे जरूर पढ़ें: अच्छी नींद के लिए किशमिश को इस तरह से करें डाइट में शामिल

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।