रमजान में 30 दिनों का रोजा रखा जाता है। सुबह 5 बजे के बाद शाम को सूरज डूबने तक कुछ भी खाने और पीने की मनाही होती है। ऐसे में सहरी के वक्त कुछ ऐसी ड्रिंक्स का सेवन करना चाहिए,जिससे आप दिनभर हाइड्रेटेड और एनर्जेटिक हर सकते हैं। आज मैं आपको तीन ऐसे ड्रिंक के बारे में बता रही हूं,जो मैं खुद सहरी में पीती हूं, और इससे मुझे दिनभर रिफ्रेशिंग फील होता है। ज्यादा थकावट भी नहीं होती है। चलिए जानते हैं वो तीन बेहतरीन ड्रिंक्स के बारे में जिसे सहरी में पीने से आपको दिनभर ताजगी और ऊर्जा मिलेगी
सहरी में शामिल करें ये 3 हेल्दी ड्रिंक्स
नारियल पानी
नारियल पानी एक हाइड्रेटिंग ड्रिंक है। इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स और मिनरल्स होता है, जो शरीर को हाइड्रेट रखते हैं और एनर्जी बनाए रखते हैं। इसे पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। पाचन दुरुस्त रहता है। थकान और सुस्ती भी दूर होती है।
नींबू पानी
सहरी में आप नींबू पानी भी पी सकते हैं। यह रोजा के दौरान रिफ्रेशिंग फील कराएगा। शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स बैलेंस बनाए रखता है। पाचन को सुधारता है और एसिडिटी से बचाता है। आपको दिनभर एनर्जेटिक बनाए रख सकता है।
यह भी पढ़ें-डायबिटीज मरीज भूलकर भी नाश्ते में न खाएं ये 3 चीजें , बढ़ सकता है ब्लड शुगर
खजूर मिल्क शेक
अगर आपको दिन के समय भूख लग जाती है, तो आप सहरी में खजूर शेक पी सकते हैं। यह शेक आपके शरीर को दिनभर की जरूरी कैलोरी और न्यूट्रिएंट्स देता है। इससे लंबे वक्त तक पेट भरा हुआ महसूस होता है। आपको दिनभर कमजोरी महसूस नहीं होती है।
यह भी पढ़ें-कमजोर नाखून को मजबूत बनाने के लिए खाएं यह भेल
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों