आजकल का लाइफस्टाइल इतना बदल गया है कि महिलाएं अक्सर गंभीर बीमारियों से घिरी रहती हैं। अनियमित खान-पान, तनाव और फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। कुछ हेल्दी आदतें अपनाकर और डाइट में सही चीजें शामिल करके इस खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
हार्वर्ड-ट्रेन्ड गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट, डॉक्टर सौरभ सेठी ने कुछ ऐसे ड्रिंक्स के बारे में बताया है, जो शरीर को डिटॉक्सिफाई कर सकती हैं और कैंसर से लड़ने की क्षमता को बढ़ा सकती हैं। ये तीन ड्रिंक्स न सिर्फ शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालती हैं, बल्कि इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाती हैं, जिससे शरीर में कैंसर सेल्स के बनने की संभावना कम हो जाती है।
सबसे खास बात यह है कि इन ड्रिंक्स को घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है और ये पूरी तरह नेचुरल और केमिकल-फ्री हैं। अगर आप हेल्दी रहना चाहती हैं और कैंसर का खतरा कम करना चाहती हैं, तो इन ड्रिंक्स को अपनी डेली डाइट में जरूर शामिल करें।
कैंसर से बचा सकता है हल्दी वाला दूध
हल्दी वाला दूध, जिसे 'गोल्डन मिल्क' भी कहा जाता है। सदियों से भारतीय घरों में इस्तेमाल होता आ रहा है। यह कोई साधारण ड्रिंक नहीं है, बल्कि शक्तिशाली औषधि जैसे काम करता है। क्या आप जानती हैं कि हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है, जो कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम करता है।
करक्यूमिन में एंटी-कैंसर, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकते हैं और दूर करने में मदद करते हैं। यही कारण है कि हमारे बुजुर्ग चोट लगने, गला खराब होने या सर्दी-जुकाम होने पर हल्दी वाला दूध पीने की सलाह देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कैंसर के जोखिम से बचना है तो इन 5 चीजों को अपनी डेली डाइट में करें शामिल
सोने से पहले रेगुलर एक गिलास गुनगुने दूध में थोड़ी-सी हल्दी डालकर पीने इम्यूनिटी मजबूत होती है, शरीर डिटॉक्सिफाई होता है और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। इतना ही नहीं, यह नींद की क्वालिटी सुधारता है, हड्डियों को मजबूत करता है और तनाव को भी कम करता है। अगर आप अपनी डाइट में नेचुरल और हेल्दी ड्रिंक जोड़ना चाहती हैं, जो आपको बीमारियों से दूर रखे और कैंसर के खतरे को कम करे, तो हल्दी वाला दूध सबसे आसान और असरदार विकल्प है।
कैंसर से बचाव के लिए माचा ग्रीन टी
ग्रीन टी अपने एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के लिए फेमस है, जो शरीर में फ्री रेडिकल्स को कम करके कैंसर सेल्स के बढ़ने से रोकती है। लेकिन जब बात माचा ग्रीन टी की आती है, तो यह नॉर्मल ग्रीन टी से कई गुना ज्यादा पावरफुल होती है। इसका कारण है कि माचा पाउडर पूरी चाय की पत्तियों को बारीक पीसकर बनाया जाता है, जिससे इसमें पोषक तत्वों और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की मात्रा कई गुना ज्यादा रहती है।
माचा ग्रीन टी में एपीगैलोकैटेचिन गैलेट (EGCG) नामक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो शरीर में कैंसर पैदा करने वाले हानिकारक तत्वों को खत्म करने और कैंसर सेल्स की ग्रोथ को रोकता है। EGCG कैंसर की रोकथाम करता है, बल्कि इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है, जिससे आपका शरीर बीमारियों से लड़ता है।
रोजाना एक कप माचा ग्रीन टी पीने से डिटॉक्सिफिकेशन होता है और मेटाबॉलिज्म भी अच्छा होता है। यह तनाव को कम करने, शरीर को एनर्जी देने और स्किन हेल्थ को सुधारने में भी मददगार है। इसलिए, अगर आप हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना चाहती हैं और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को कम करना चाहती हैं, तो माचा ग्रीन टी को अपनी डेली रूटीन में जरूर शामिल करें।
कैंसर को रोकने वाली ग्रीन स्मूदी
बहुत-सी महिलाएं ग्रीन स्मूदी को सिर्फ वजन घटाने वाला ड्रिंक मानती हैं, लेकिन क्या आप जानती है कि यह आपकी सेहत के लिए भी बहुत अच्छी होती है। यह पोषक तत्वों से भरपूर एक ऐसा ड्रिंक है, जो आपके सेल्स को हेल्दी रखता है और शरीर में सूजन को कम करता है।
सूजन कई गंभीर बीमारियों का प्रमुख कारण है, जिनमें कैंसर भी शामिल है। आप पालक या केल जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों को खीरा और अदरक के साथ मिलाकर हेल्दी ग्रीन स्मूदी बनाकर पी सकती हैं। इसे रेगुलर लेने से कैंसर का खतरा कम होता है।
इसे जरूर पढ़ें: कैंसर से जुड़े इन 4 मिथ्स में नहीं है कोई सच्चाई
अगर आप भी कैंसर से बचना चाहती हैं, तो इन 3 में से 1 ड्रिंक को डाइट में जरूर शामिल करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock.com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों