
दिनभर घर से बाहर रहने के बाद शाम को फेस पर काफी गंदगी जम जाती है। ऐसे में फेस को क्लीन करना बेहद जरूरी होता है। अन्यथा धूल-मिट्टी के कण चेहरे पर जमने की वजह से पिंपल्स और फेस बेजान नजर आने लगता है। इसकी वजह से हमें रात में सोने से पहले फेस को क्लींजर से जरूर साफ करना चाहिए। ताकि स्किन खिली-खिली नजर आए। अब मार्केट में मिलने वाले हर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल का इस्तेमाल होता है। साथ ही, यह काफी महंगे भी मिलते हैं। अब हर बार इनको खरीदना काफी मुश्किल होता है। जिसके चलते कुछ लोग नेचुरल चीजों का स्किन पर ज्यादा इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। अगर आप भी अपने फेस को क्लीन करने के लिए बाजार से महंगे फेस क्लींजर लेकर आती हैं, तो आज के बाद आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, आज हम आपको इस आर्टिकल में दिल्ली, शहादरा स्थित Colorrs Salon की ओनर एवं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी द्वारा बताए नेचुरल स्किन क्लींजर के नाम बताने जा रहे हैं, जो कि आपके घर में ही मौजूद हैं। आप इनकी मदद से अपने फेस को साफ करने के साथ ग्लोइंग भी बना सकती हैं।
कच्चा दूध फेस के लिए सबसे अच्छा होता है। ऐसे में आप इसको रात में सोने से पहले या सुबह उठकर स्किन क्लींजर की तरह यूज कर सकती हैं। इसके लिए आपको कॉटन का टुकड़ा लेकर उसपर थोड़ा कच्चा दूध डालना है। अब इसकी मदद से आप पूरे फेस को अच्छी तरह क्लीन करें। यह आपके फेस की सारी गंदगी निकाल देगा। और त्वचा को सॉफ्ट बनाने में भी मदद करेगा।

एलोवेरा जेल चेहरे के लिए सबसे बेस्ट होती है। इससे आप अपनी कई स्किन प्रॉब्लम को दूर कर सकती हैं। इसके लिए आपको एलोवेरा जेल में थोड़ा पानी मिक्स करना है। इसके बाद आप इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब एक कॉटन पैड लें और फेस पर पहले एलोवेरा जेल का स्प्रे करें। इसके बाद पूरा फेस कॉटन की मदद से क्लीन करें। यह एक बेहतरीन स्किन क्लींजर का काम करेगा। साथ ही, स्किन को हाइड्रेट रखने में भी मदद करेगा।

आप चावल के पानी को भी स्किन क्लींजर की तरह यूज कर सकती हैं। चावल का पानी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। ऐसे में आप चावल को भिगोकर उसका पानी छान लें। अब इसमें टिशू पेपर भिगोकर उसकी मदद से चेहरे को साफ करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।