herzindagi
image

Best Face Serum For Dry Skin: चेहरे की ड्राईनेस दूर करने के लिए ट्राई करें घर पर बने नेचुरल Face Serum, जानें फायदे

 सर्दियों में सबसे ज्यादा चेहरे पर ड्राईनेस नजर आती है। ऐसे में कोशिश करें कि आप घर पर बने फेस सीरम का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा। साथ ही स्किन भी हाइड्रेट लगेगी।
Editorial
Updated:- 2025-11-18, 18:23 IST

जब भी हमारी स्किन पर ड्राईनेस नजर आती है, तो ऐसे में हम अक्सर बाजार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे हमारी स्किन हाइड्रेट और ग्लोइंग नजर आती है, लेकिन हवा और बदलते लाइफस्टाइल के कारण इसका असर भी कुछ ही समय के लिए चेहरे पर नजर आता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप बाजारा की जगह पर घर पर बने फेस सीरम का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन ड्राई नजर नहीं आएगी। आइए डॉक्टर स्वाति जो की एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं। इनका Estheva clinic नोएडा के सेक्टर 12 में स्थित हैं। जानते हैं किन चीजों से आप घर पर सीरम बना सकती हैं।

एलोवेरा जेल और गुलाबजल से बनाएं फेस सीरम

चेहरे की ड्राईनेस और जलन को कम करने के लिए एलोवेरा जेल और गुलाबजल दोनों ही अच्छे होते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि आप इन दोनों को मिलाकर एक फेस सीरम को तैयार करें और रोजाना चेहरे पर लगाएं। यह हर तरह की स्किन के लिए अच्छा होता है। साथ ही इससे किसी तरह की परेशानी भी नहीं होती है।

2 - 2025-11-18T130422.024

एलोवेरा जेल और गुलाबजल से फेस सीरम कैसे बनाएं?

  • फेस सीरम बनाने के लिए आपको सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा जेल लेना है।
  • इसे आपको एक एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करना है।
  • फिर इसमें आपको गुलाबजल 1 छोटी चम्मच डालना है।
  • फिर इसे आपको चेहरे पर रोजाना सुबह और रात के समय लगाकर मसाज करनी है।
  • इसे आप रोजाना लगाना शुरू करेंगी। आपके चेहरे की ड्राईनेस कम हो जाएगी। साथ ही चेहरे पर ग्लो आएगा।

ग्लिसरीन और विटामिन-ई कैप्सूल का फेस सीरम

ग्लिसरीन स्किन को हाइड्रेट करने के लिए अच्छी होती है। वहीं विटामिन ई कैप्सूल स्किन के ओपन पोर्स को लॉक करने के लिए अच्छा होता है। इसलिए आप इसका सीरम बनाकर भी चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं।

1 - 2025-11-18T130420.420

इसे भी पढ़ें: DIY Sheet Mask: चेहरे की ड्राईनेस को इस आसान तरीके से कर सकती हैं कम, जानें फायदे

ग्लिसरीन और विटामिन-ई कैप्सूल का फेस सीरम बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको एक छोटे जार में ग्लिसरीन 1/2 चम्मच लेनी है।
  • इसमें आपको 2 विटामिन ई कैप्सूल डालना है।
  • इन दोनों चीजों को मिक्स करना है और चेहरे पर लगाकर मसाज करनी है।
  • इसके बाद आपको चेहरे पर किसी और चीज को अप्लाई नहीं करना है।
  • इसे लगाने से आपके चेहरे का ग्लो बढ़ जाएगा। साथ ही चेहरे की ड्राईनेस भी कम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों के लिए सस्ते में घर पर बनाएं ये खास rosemary serum, ग्लोइंग स्किन के लिए है बेस्ट

इन चीजों का इस्तेमाल करके आप घर पर फेस सीरम बना सकती हैं, लेकिन आपको अगर कोई और स्किन प्रॉब्लम है, तो इसके लिए जरूरी है कि आप एक्सपर्ट राय जरूर लें। इससे आप सही चीजों का इस्तेमाल चेहरे पर कर पाएंगी।

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।