कम तेल में खाना बनेगा स्वादिष्ट, आजमाएं ये तरीके

अगर आप अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए खाने में तेल कम करने का मन बना रही हैं, लेकिन स्वाद के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में कुछ आसान तरीकों को अपनाएं।
Less oil cooking techniques

खाना बनाने के लिए हम सभी तेल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर खाने में अधिक तेल का इस्तेमाल किया जाए तो इससे ना केवल वजन बढ़ने लगता है, बल्कि हार्ट पर भी अधिक दबाव पड़ता है। साथ ही साथ, सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याएं व्यक्ति को घेर लेती हैं। यही वजह है कि यह सलाह दी जाती है कि व्यक्ति को अपने खाने में तेल की मात्रा को कम कर दना चाहिए। हालांकि, कुछ लोगों की यह शिकायत होती है कि खाने में तेल कम करने से उनके खाने में वह स्वाद नहीं रहता है।

जब स्वाद और सेहत में से किसी एक को चुनने की बात हो तो अधिकतर लोग स्वाद को ही प्राथमिकता देते हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो स्वाद और सेहत दोनों का एक साथ ख्याल रख सकते हैं। बस जरूरत है कि आप कुछ छोटे-छोटे तरीकों को अपनाएं और खाने में स्वाद को बनाए रखते हुए तेल की मात्रा को कम करें। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रही हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी डाइट में तेल की मात्रा को कम कर सकती हैं और इसके लिए आपको स्वाद से भी किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़ेगा-

कुकिंग के तरीकों को बदलें

healthy cooking tips

अगर आप खाने में तेल की मात्रा को कम करना चाहती हैं तो ऐसे में अपने कुकिंग के तरीकों को भी बदलें। मसलन, आप खाने को डीप-फ्राई करने के बजाय एयर फ्राई करें। इसके अलावा कुकिंग के लिए बेकिंग से लेकर ग्रिलिंग या स्टीमिंग का सहारा लें। इससे भी खाने में तेल काफी कम हो जाता है और आपको टेस्ट के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़ता है।

Healthy cooking tips in hindi

इसे भी पढ़ें-क्या आप जानती हैं भारतीय और इंडोनेशियन खाने में अंतर?

तेल की जगह पानी या डेयरी का करें इस्तेमाल

Cooking tricks for weight loss

अमूमन हम अपने खाने को तेल में भूनते हैं, लेकिन अगर आप एक हेल्दी विकल्प की तलाश में हैं तो ऐसे आप पानी, सब्जी का शोरबा या फिर डेयरी के साथ खाने को सॉटे करें। पानी प्याज, टमाटर और लहसुन को चिपकने से रोकते हुए उन्हें नरम करने में मदद करता है। वहीं, सब्जी का शोरबा खाने को हेल्दी और टेस्टी बनाता है। इसी तरह, दही या छाछ बिना तेल के करी को मलाईदार बनावट देता है। अगर आप साउथ इंडियन डिश बना रहे हैं तो ऐसे में आप तेल और घी की जगह नारियल के दूध का इस्तेमाल करें।

ऑयल स्प्रे या ब्रश का करें इस्तेमाल

Less oil cooking techniques

यह एक बेहद ही आसान तरीका है अपने खाने में तेल को कम करने का। कभी भी अपने खाने में तेल को सीधे बोतल से डालने की जगह ऑयल स्प्रे या ब्रश का इस्तेमाल करें। साथ ही साथ, अगर आप पराठा आदि बना रहे हैं तो ऐसे में 3-4 चम्मच तेल डालने के बजाय एक चम्मच तेल मिलाएं। इससे आप धीरे-धीरे अपने खाने में तेल की मात्रा को कम कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें-हेल्दी रहने के लिए मेंटेन करें फूड जर्नल, जानें क्या मिलेंगे फायदे?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट
हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP