साधारण Corn Flakes खाने के अलावा इससे बनाएं ये टेस्टी डिशेज

कॉर्नफ्लेक्स आसानी से सभी घरों में मिल जाएगा। कॉर्नफ्लेक्स का उपयोग घरों में नमकीन और चिवड़ा  में मिक्स करने के लिए किया जाता है। बता दें कि आप इससे और भी दूसरी डिशेज बना सकती हैं।

 
corn flakes dishes

कॉर्नफ्लेक्स खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है। स्वास्थ्य के लिए भी कॉर्नफ्लेक्स को बेहद अच्छा माना गया है। अक्सर लोग सुबह नाश्ते के वक्त कॉर्नफ्लेक्स में दूध डालकर खाया करते हैं। अक्सर कॉर्नफ्लेक्स का सेवन वो लोग करते हैं, जो वेट लॉस कर रहे होते हैं, या जो अपने वजन को और ज्यादा बढ़ाना नहीं चाहते हैं। कॉर्नफ्लेक्स ब्लड प्रेशर के लिए बढ़िया होता है और यह ग्लूटेन फ्री भी होता है। ज्यादातर लोग इसे रोजाना दूध में भिगोकर ही खाया करते हैं, ऐसे में आप इससे टेस्टी डिश बनाकर इसका सेवन कर सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं, इसे बनाने की विधि।

कॉर्नफ्लेक्स और बादाम की मिठाई

यह एक क्रिस्पी मिठाई है, जिसे आप बादाम और कॉर्नफ्लेक्स के मदद से बना सकती हैं। कॉर्नफ्लेक्स के कुरकुरेपन से भरपूर और चॉकलेट की मिठास इस मिठाई में अनोखा स्वाद जोड़ती है। भुने हुए बादाम और तले हुए कॉर्नफ्लेक्स को पिघली हुई चॉकलेट के घोल में मिलाकर एक ट्रे में शिफ्ट कर ठंडा किया जाता है। थोड़ी देर बाद जब चॉकलेट जम जाए तो उसे काटकर खाने के लिए सर्व करें।

कॉर्नफ्लेक्स उपमा

corn flakes

उपमा एक साउथ इंडियन डिश है, जिसे रवा और चावल समेत कई सारी सामग्री की मदद से बनाया जाता है। ऐसे में आप सूजी के बजाए उपमा बनाने के लिए कॉर्नफ्लेक्स को मुख्य सामग्री में इस्तेमाल करें। कॉर्नफ्लेक्स को पानी में भिगोकर नरम कर लें। नरम होने के बाद पैन में तेल डालकर सरसों, करी पत्ता, हरी मिर्च का तड़का लगाएं। फिर उसमें हरी सब्जी डालकर भून लें और कॉर्नफ्लेक्स को भी भूनकर सभी को अच्छे से पका लें। आपका कॉर्नफ्लेक्स उपमा तैयार है।

इसे भी पढ़ें: बाजार से चॉकलेट बार खरीदने के बजाए घर पर बच्चों के लिए बनाएं ये डिश

कॉर्नफ्लेक्स आलू फिंगर्स

कॉर्नफ्लेक्स आलू फिंगर्स बनाने के लिए कॉर्नफ्लेक्स क्रम्ब्स में नमक, लहसुन पाउडर, मिर्च और पेपरिका डालकर मिक्स करें। अब इसमें आलू को लपेटकर इसे बेक कर लें या फिर डीप फ्राई कर लें। ताकि सभी चीजें अच्छे से कुक हो जाए और आप इस कुरकुरे स्नैक्स का मजा ले सकें।

कॉर्नफ्लेक्स भजिया

corn flakes recipes

कॉर्नफ्लेक्स से बनी ये क्रिस्पी भजिया खाने में बहुत स्वादिष्ट और लाजवाब लगती है। कॉर्नफ्लेक्स को बेसन के डीप में अच्छे से डुबोएं और इससे भजिया बना लें। बेसन में नमक, मिर्च, धनिया, अदरक और दूसरी चीजों का मिश्रण कर बैटर बना लें। फिर उसमें मकई के बीज और कॉर्नफ्लेक्स को मिक्स कर भजिया बना लें।

इसे भी पढ़ें: न दूध न मावा, कम खर्च में बनाएं बेसन की दानेदार बर्फी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP