herzindagi
alternative ways to deep frying

डीप फ्राई के बजाय इन तरीकों से भी भूनें सब्जियां

ज्यादा तला-भुना हुआ खाना हमारे सेहत के लिए नुकसान दायक होता है। बहुत से लोगों को तला हुआ खाने का आदत होता है, ऐसे में आप डिप फ्राइ करने के बजाए इन तरीकों से सब्जियों को स्वादिष्ट बना सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-16, 22:20 IST

सभी घरों में सब्जी और खाना बनाने का तरीका बाकियों से काफी अलग होता है। सभी के हाथ का स्वाद भी अलग-अलग होता है। बहुत से लोग उबला हुआ खाना पसंद करते हैं तो बहुत लोग तल हुआ। बदलते लाइफस्टाइल और खानपान में डॉक्टर और डाइटिशियन अपने पेशेंट और लोगों को अत्यधिक तला और भुना हुआ खाने से परहेज करते हैं। जो सालों से तला हुआ खाना खा रहा हैं उनके लिए यह बहुत मुश्किल है कि वह अचानक से उबला हुआ या भुना हुआ खाना शुरू कर दें। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसके मदद से आसानी से डीप फ्राई के बजाय स्वादिष्ट भुना या उबला हुआ सब्जी बना सकते हैं। जो कि खाने में भी काफी टेस्टी लगेगा।

सब्जियों को उबालकर बनाएं

alternatives to frying with oil

उबला और भुना हुआ सब्जी हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। डीप फ्राई के बजाय सब्जियों को उबालकर भूनें। ऐसी बहुत सी सब्जी है जिन्हें हम उबालकर कम तेल में भून सकते हैं, जिससे उसका स्वाद खाने में अच्छा लगेगा, जैसे आलू, गोभी, परवल, कटहल आदि को हम उबालकर थोड़े से तेल में भूनकर सब्जी बनाएंगे तो हमें इन्हें डीप फ्राई करने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही खाने में भी ये स्वादिष्ट लगेंगे।

माइक्रोवेव या ओवन में बेक करें

आप बहुत सी सब्जियों को ओवन में बेक कर सकते हैं। इसके लिए आप सब्जी को अच्छे से छीलकर काट ले और धोकर थोड़ी देर पानी छटने दें। जब पानी छट जाएं तो ब्रश की मदद से सभी में अच्छे से तेल ग्रीस करें और इसे बेक करने के लिए ओवन में रख दें। आपकी सब्जी अच्छे से बेक जाएगी और इसे आप मनचाही तरीके से बना सकते हैं। करेला, परवल, आलू, बैंगन (बैंगन के भर्ते का रेसिपी) जैसी सब्जियों को आप बेक करके तैयार कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: किचन का काम आसान बनाएंगे ये टिप्स एंड ट्रिक्स

कम तेल में भुने

what to do instead of deep frying

भिंडी, कुंदरू, करेला, गोभी (गोभी की सब्जी), मुनगा, और बीन्स को आप कम तेल में भुनकर कम तेल में लहसुन और जीरा के छौंक के साथ धीमी आंच पर भुने साथ ही बार-बार अगर इन्हें ढककर रखते हैं, तो भाप की मदद से यह आसानी से पक जाएंगे और खाने में भी काफी स्वादिष्ट लगेंगे।

एयर फ्रायर में फ्राई

एयर फ्रायर में भी सब्जियों को भुन सकते हैं। एयर फ्रायर में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस सब्जियों और पकवानों के ऊपर हल्का सा तेल ग्रीस करना है और इन्हें फ्रायर (बेस्ट एयर फ्रायर) में डाल देना है। इससे यह आंच में अच्छे से पक जाएंगे और आपको डीप फ्राई करने की आवश्यकता नहीं होगी। यह मशीन खासतौर पर कम तेल में व्यंजन और सब्जी बनाने के लिए जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें: वर्किंग वुमन इन टिप्स को जरूर करें फॉलो, काम होगा आसान

हमें उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आएगी। डिप फ्राई के बजाए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सब्जी बना सकते हैं। ये आर्टिकल पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर करें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।