किचन का छोटा या सीमित स्पेस होना आजकल के घरों में एक आम समस्या है, लेकिन सही तरीके से इसे व्यवस्थित करना मुश्किल काम नहीं है। अगर आपके किचन में जगह कम है और सामान ज्यादा है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं। छोटे-से किचन को भी सुव्यवस्थित और अच्छा बनाया जा सकता है, बस इसके लिए आपको थोड़ा स्मार्ट होना पड़ेगा।
आपको किचन में जगह बनाने के लिए जुगाड़ करना होगा। सामान रखने के लिए आपको मेहनत ज्यादा और पैसे कम खर्च करने होंगे। लेकिन वो कैसे? आइए इस लेख में हम आपके साथ कुछ ऐसी चीजें साझा कर रहे हैं, जिनकी मदद से किचन में जगह बनाई जा सकती है। साथ ही, यहां पर सामान रखने के साथ-साथ सफाई करना भी आसान हो जाएगा, तो देर किस बात की आइए इस लेख में जानते हैं।
दीवारों का इस्तेमाल करें
अगर आपके किचन में जगह कम है, तो दीवारें आपका सबसे बड़ा सहारा बन सकती हैं। खाली दीवारों का सही तरीके से इस्तेमाल करके आप किचन को व्यवस्थित और सुंदर बना सकते हैं। दीवार सजाने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-कांच के गिलास पर जमा हो गई है पानी की सफेद परत, इस 10 रुपये की चीज से मिनटों में करें साफ
क्या करें?
- दीवार पर मजबूत हुक्स या रॉड्स लगाकर बर्तन, कप, झाड़ू, और दूसरी उपयोगी चीजें टांगें। इसके अलावा, आप सिंक के पास रॉड लगाकर डिश-क्लॉथ और स्क्रबर्स भी रख सकते हैं।
- दीवारों पर छोटे-छोटे शेल्व्स लगाकर मसाले, तेल के डिब्बे और कांच के जार रखें। कोने की दीवारों पर कॉर्नर शेल्व्स लगाकर उनका इस्तेमाल करें।
- चाकू, कैंची, और अन्य मेटल टूल्स को दीवार पर टांगने के लिए मैग्नेटिक स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करें। यह आपके किचन को व्यवस्थित और स्टाइलिश भी बनाता है।
- दीवार पर या छत से हैंगिंग बास्केट्स लटकाकर फल, सब्जियां या हल्की चीजें स्टोर करें। यह स्पेस सेविंग के साथ-साथ किचन को आकर्षक लुक भी देता है।
- खाली दीवारों पर हैंगिंग प्लांट्स या डेकोरेटिव आइटम्स लगाकर किचन को ताजा और सुंदर बनाएं। इन तरीकों से आप किचन की दीवारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
किचन शेल्विंग का इस्तेमाल करें
किचन में जगह बनाने के लिए आप शेल्विंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह न केवल सामान को व्यवस्थित रखने में मदद करता है, बल्कि किचन को ज्यादा जगहदार और स्टाइलिश भी बनाता है। आप किफायती शेल्विंग आइडियाज के जरिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या करें?
- शेल्विंग को छत तक बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा सामान स्टोर करें। ऊपरी शेल्व्स पर ऐसे आइटम्स रखें जो कम इस्तेमाल होते हों।
- कैबिनेट्स के अंदर एडजस्टेबल शेल्विंग लगाएं, ताकि हर तरह का सामान आसानी से फिट हो सके।
- यह डिब्बों, बर्तनों और अन्य बड़े आइटम्स को व्यवस्थित रखने के लिए बहुत उपयोगी है।
- कैबिनेट्स के अंदर पुल-आउट शेल्विंग लगाकर बर्तन, तेल के कंटेनर और मसाले आसानी से निकालें। यह गहराई वाली अलमारियों में बहुत उपयोगी होता है।
- पुराने लकड़ी के बॉक्स या प्लास्टिक क्रेट्स से शेल्व्स बनाएं। उन्हें पेंट करके या सजाकर किचन के लिए बनाएं।
- व्हील्स वाली ट्रॉली या मोबाइल शेल्व्स का इस्तेमाल करें, जिन्हें जरूरत के अनुसार इधर-उधर ले जाया जा सके।
फोल्डेबल फर्नीचर का इस्तेमाल करें
अगर आपके किचन में जगह कम है, तो फोल्डेबल फर्नीचर एक स्मार्ट और किफायती समाधान है। यह न केवल जगह बचाने में मदद करता है, बल्कि किचन को व्यवस्थित बनाता है। आप अपनी किचन में फोल्डेबल टेबल, चेयर, किचन ट्रॉली, डिश रैक, स्टेप लैडर, स्टोरेज यूनिट्स और किचन आयलैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन सभी चीजों को आप आसानी से फोल्ड करके रखा जा सकता है। यह आमतौर पर अन्य फर्नीचर की तुलना में सस्ता और टिकाऊ होता है। जरूरत पड़ने पर इसे आसानी से इधर-उधर ले जाया जा सकता है। ऐसा करने से आपको परेशानी भी नहीं होगी।
सही तरीके से सामान स्टोर करें
किचन में जगह कम हो, तो सामान को व्यवस्थित तरीके से स्टोर करना बेहद जरूरी हो जाता है। सही स्टोरेज न केवल आपके किचन को साफ-सुथरा रखता है, बल्कि आपको समय और मेहनत दोनों बचाने में मदद करता है।
क्या करें?
- रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे मसाले, तेल और बर्तन किचन के फ्रंट में रखें।
- बड़ी कड़ाही, कूकर या त्योहारी सीजन में इस्तेमाल होने वाले सामान ऊपरी शेल्व या अलमारी में रखें।
- स्नैक्स और ड्राई ग्रॉसरी को अलग-अलग डिब्बों में स्टोर करें।
- दाल, चावल, मसाले आदि को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
- इससे सामान दिखने में आसान होगा और खराब होने से भी बचा रहेगा।
DIY ऑर्गनाइजिंग आइडियाज
- खाली कांच की बोतलों और जार को मसालों, दालों और अनाज स्टोर करने के लिए रीसायकल करें। फिर जार के ढक्कनों पर लेबल लगाएं या उन्हें पेंट करें, ताकि वे आकर्षक दिखें।
- वहीं, बचे हुए कार्डबोर्ड का इस्तेमाल करके ड्रॉवर्स के लिए कटलरी डिवाइडर बनाएं। उन्हें अपने हिसाब से काटकर और जोड़कर छोटी-छोटी चीजों को व्यवस्थित करें।
- पुराने टिन कैन को पेंट करें और एक रॉड पर लगाकर हैंगिंग ऑर्गेनाइजर बनाएं। इसमें किचन टूल्स, चम्मच, या छोटे मसाले के पैकेट स्टोर करें।
इसे जरूर पढ़ें-किचन में रबर बैंड कर सकते हैं इस्तेमाल, ये तरीके जानने के बाद कहेंगे पहले क्यों नहीं बताया
- वाइन रैक का इस्तेमाल पानी की बोतल या रोलिंग पिन रखने के लिए करें। इसे किचन काउंटर या दीवार पर रखें।
- प्लास्टिक बास्केट में छोटे-छोटे सामान जैसे प्याज, आलू या मसाले रखें। इन्हें कैबिनेट्स के अंदर या बाहर पुल-आउट रैक की तरह इस्तेमाल करें।
इस तरह आप अपना किचन व्यवस्थित कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई और हैक हो तो हमें जरूर बताएं।अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों