दाग लगने से प्लास्टिक के बर्तन हो गए हैं खराब, इस तरीके से करें साफ

How to remove hard stains out of Plastic Utensils: प्लास्टिक के बर्तन में खाना रखने की वजह से उसमें हल्दी और मसाले के दाग लग जाते हैं जो आसानी से साफ नहीं होते हैं। चलिए जानते हैं कि इन्हें कैसे साफ कर सकती हैं। 

 

How do you get hard stains out of plastic

How to remove stain from Plastic Utensils: खाने की प्लेट हो या बच्चों का टिफिन, उस पर अगर कोई दाग लगा जाता है तो उसकी खूबसूरती खराब हो जाती है। प्लास्टिक का बर्तन इस्तेमाल करने वाले लोगों को इस बात से शिकायत रहती हैं कि अगर किसी चीज को लंबे समय के लिए उसमें रख देंगे तो वह खराब हो जाएंगे। अगर आप इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप प्लास्टिक के बर्तनों पर लगे दाग और मसाले की महक से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं।

नमक का करें इस्तेमाल (How to remove stain with salt)

How to remove stain with salt

बर्तन पर लगे दाग को हटाने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए गर्म पानी में नींबू के रस, नमक और डिटर्जेंट डालकर घोल तैयार करें। अब इस घोल में बर्तन को कुछ देर के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद बर्तन को निकाल कर स्क्रब की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।

सिरका (How to remove stains from plastic utensils with vinegar)

प्लास्टिक के बर्तन पर लगे दाग को हटाने के लिए आप सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए प्लास्टिक के बर्तनों पर सिरका डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें ताकि उस पर लगा दाग आसानी से निकल सके। इसके बाद स्क्रब की मदद से रगड़ते हुए साफ करें। ऐसा करने से बर्तन पर लगा दाग और महक दोनों आसानी से निकल जाएगा।

इसे भी पढ़ें-बस इस एक ट्रिक से चमकाएं अपनी एल्युमीनियम की कढ़ाही

बेकिंग सोडा (How to remove stains from plastic utensils with baking soda)

How to remove stains from plastic utensils with baking soda

प्लास्टिक के बर्तन पर लगे दाग को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस लिक्विड को बनाने के लिए एक बर्तन में गर्म पानी लें। इसके बाद इसमें 3 से 4 चम्मच बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट डालकर अच्छे से मिक्स करें। इस पानी में गंदे बर्तनों को डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। अब इन बर्तनों को निकालकर स्क्रब की मदद से साफ करें।

क्लोरीन ब्लीच (How to remove stains from plastic utensils with chlorine bleach)

प्लास्टिक के बर्तन पर लगे दाग को हटाने के लिए आप क्लोरीन ब्लीच का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्लीच दाग को हटाने में मदद करता है। इसके लिए एक बर्तन में पानी लें अब इसमें ब्लीच मिलाकर घोल तैयार करें। अब इस घोल में बर्तनों को आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अब बर्तन को पानी से निकालकर डिश वॉश और स्क्रब की मदद से इसे साफ करें।

इसे भी पढ़ें-बस एक घोल से चमकेगी तेल के दाग से गंदी हुई कड़ाही

हैंड सैनेटाइजर (How to remove stains from plastic utensils with hand sanitizer)

How to remove stains from plastic utensils with hand sanitizer

प्लास्टिक बर्तन पर लगे दाग को हटाने के लिए हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सैनिटाइजर को बर्तन पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे स्क्रब की मदद से साफ करें।

रबिंग अल्कोहल (How to remove stains from plastic utensils with rubbing alchol)

How to remove stains from plastic utensils with alcohol

कॉफी, चाय, टोमैटो कैचअप और जूस के दाग के लिए रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिद्दी दाग को हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें। दाग हटाने के लिए पानी में कुछ बूंद अल्कोहल को डालें। उसके बाद इसमें बर्तन को कुछ मिनट के लिए अल्कोहल में भिगोकर रख दें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP