ब्लीच का इस्तेमाल आप कितनी बार करती हैं? मैं चेहरे पर लगाने वाले ब्लीच की बात नहीं कर रही हूं बल्कि हाउसहोल्ड क्लोरीन ब्लीच की बात कर रही हूं जिससे कई बार कपड़ों को सफेद किया जा सकता है, कई बार सफाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है और कई बार इसे घर में पेंट करवाते समय भी इस्तेमाल किया जाता है।
घर में ब्लीच मिलना ज्यादा आसान है और इसका इस्तेमाल भी बहुत अच्छे से किया जा सकता है। अगर आपके घर में ये ब्लीच रखा है तो चलिए इसके 10 अलग-अलग इस्तेमाल के बारे में आपको बताते हैं।
1टॉयलेट बाउल की सफाई

कॉमन ब्लीच से टॉयलेट बाउल की सफाई बहुत ही आसानी से की जा सकती है और ये उसे सैनिटाइज करने के लिए काफी है। बस थोड़ा सा ब्लीच पाउडर रात में सोने से पहले टॉयलेट बाउल में डालें और बस रिलैक्स होकर सो जाएं। सुबह उठकर इसे फ्लश कर दें। हालांकि, आप बाल्टी से फोर्स से पानी डालकर इसे अच्छे से साफ भी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ खाने में ही नहीं नमक का कुछ इस तरह से करें इस्तेमाल
2फ्लोर को सैनिटाइज करने के लिए करें इस्तेमाल

हफ्ते में एक बार आप अपने नेचुरल फ्लोर क्लीनर की जगह ब्लीच का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप पोंछा लगाने वाले पानी में भी ब्लीच मिला सकती हैं या फिर लिक्विड ब्लीच से डायरेक्ट पोंछा लगा सकती हैं। हां, ऐसा करते समय ग्लव्स जरूर पहन लीजिएगा।
3 क्रॉकरी से हटाएं खाने के दाग

वॉश बेसिन में पानी भरकर रख दीजिए और उसमें थोड़ा सा लिक्विड ब्लीच या पाउडर ब्लीच डाल दीजिए। बस इसमें बर्तनों को अगर भिगोकर रखें तो उसमें मौजूद दाग हट जाते हैं। ये चाय-कॉफी के कप से दाग हटाने के काम आ सकता है। 30 मिनट बाद आप बर्तनों को अच्छे से धो जरूर लें।
4फूलों को ज्यादा दिनों तक रखें ताज़ा

अगर आपके पास लिक्विड ब्लीच है तो फूलों को ज्यादा दिनों के लिए ताज़ा रखने का काम वो कर सकता है। आपको करना बस ये है कि फूलों को जिस पानी में रखा जाए उस पानी में कुछ बूंदें लिक्विड ब्लीच की डाल दें।
5दीवारों से हटाएं खरपतवार

जहां डाइल्यूट करके फूलों की शेल्फ लाइफ बढ़ाई जा सकती है वहीं अनडाइल्यूटेड ब्लीच खरपतवार को मारने के काम आ सकता है। दीवारों के क्रैक पर जहां से ऐसे पौधे उग रहे हों वहां ब्लीच पाउडर या ब्लीच लिक्विड डाल दें। ये काफी काम आएगा।
6कपड़ों को ज्यादा व्हाइट रखने के लिए ब्लीच

ब्लीच का जो अहम काम है वो है कपड़ों को व्हाइट रखना। कपड़े धोने वाले पानी में या वॉशिंग मशीन में आप बस थोड़ा सा ब्लीच डाल दीजिए। आपके सफेद कपड़े और सफेद हो जाएंगे। पर ध्यान रखें कि ये रंगीन कपड़ों पर ना डालें।
7प्लास्टिक फर्नीचर की करें सफाई

प्लास्टिक फर्नीचर को ब्लीच से साफ किया जा सकता है। ऐसे में उनका ओरिजनल कलर सामने आ जाता है और उनमें जो भी गंदगी जमा होती है वो निकल जाती है। प्लास्टिक फर्नीचर की सफाई करते समय ब्लीच को थोड़ा डाइल्यूट जरूर कर लें और हाथों में ग्लव्स पहन लें।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं सिर्फ शक्कर से हल की जा सकती हैं ये 10 घरेलू समस्याएं
8शावर कर्टेन की सफाई

ब्लीच से शावर कर्टेन की सफाई भी बहुत आसानी से की जा सकती है। ब्लीच सॉल्यूशन में शावर कर्टेन को डुबोकर रखा जा सकता है। इससे आपका काम आसान हो जाएगा और पर्दों की सफाई भी हो जाएगी।
9खिड़कियों की सफाई के लिए ब्लीच

खिड़कियों की सफाई के लिए भी ब्लीच पाउडर या ब्लीच लिक्विड का इस्तेमाल किया जा सकता है। पानी में मिलाकर इस सॉल्यूशन से खिड़कियों की सफाई करें। ये बहुत ही आसानी से साफ हो जाएंगी और अगर पानी के दाग पहले से बने होंगे या चिकनाई होगी तो वो भी साफ हो जाएगी।
कॉमन ब्लीच के इतने ज्यादा इस्तेमाल के बारे में क्या आपको पता था? अपना जवाब हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।