herzindagi
non stick utensils cleaning hacks

नॉनस्टिक बर्तन के तले या बैक साइड में जम गई है गंदगी और चिकनाई, तो इस तरह से करें साफ

किचन में कई तरह के बर्तन होते हैं, जिनमें नॉनस्टिक के बर्तन आजकल सभी किचन में होते हैं। खाना बनाने में तो आसान होते हैं, लेकिन नॉन स्टिक बर्तनों की बैक साइड की सफाई थोड़ी मुश्किल होती है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-07, 04:00 IST

सभी घरों में नॉन स्टिक के पैन से लेकर तवा और कड़ाही तक, कई सारे बर्तन होते हैं। लोग नॉन स्टिक के बर्तन आजकल इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि इस बर्तन में खाना बनाते वक्त चिपकते भी नहीं और तेल भी कम लगते हैं। आपको आसानी से ज्यादातर सभी घरों में नॉन स्टिक के दो से चार बर्तन तो मिल ही जाएंगे। नान स्टिक बर्तन में खाना पकाना तो आसान है, लेकिन इस बर्तन की सफाई थोड़ी मुश्किल होती है। आपको बता दें कि रोजाना साफ करने के बावजूद भी नॉन स्टिक बर्तन के बैक साइड और हैंडल के पास तेल और मसाले जमने लगते हैं। ये तेल और मसाले जम कर गंदगी में बदल जाते हैं और चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको नॉन स्टिक बर्तन के बैक साइड की गंदगी को साफ करने के लिए ट्रिक बताएंगे।

नॉन स्टिक पैन के बैक साइड को साफ करने के लिए सामग्री

non stick utensils

  • हार्पिक या बाथरूम क्लीनर 
  • स्क्रबर
  • डिश वॉश जेल

कैसे करें नॉन स्टिक पैन की बैक साइड की सफाई

  • नॉन स्टिक पैन की सफाई के पहले हाथ में ग्लव्स पहन लें।
  • नॉन स्टिक पैन की बैक साइड को साफ करने के लिए पहले पानी से साफ धो लें।
  • पानी से धोने के बाद उसमें सभी ओर बाथरूम क्लीनर या हार्पिक डालकर फैला लें।
  • पैन के चारो तरफ अच्छे से बाथरूम क्लीनर को ब्रश और स्क्रबर की मदद से लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
  • आधे घंटे बाद बैक साइड को स्क्रबर और ब्रश की मदद से रगड़ना शुरू करें। 

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: कांसे के बर्तनों को साफ करने का ये तरीका आप जरूर जानें 


non stick utensils cleaning

  • रगड़ने के बाद साफ पानी से धो लें और यदि अच्छे से साफ न हुआ हो तो इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो से तीन बार अपनाएं।
  • लगातार इस प्रक्रिया से साफ करने से जमी हुई चिकनाई, गंदगी और कालापन सब कुछ साफ हो जाएगा।
  • नॉन स्टिक पैन के बैक साइड को साफ करने का दूसरा तरीका
  • नॉन स्टिक पैन को साफ करने के लिए एक एक कटोरी में 2-3 चम्मच कास्टिक सोडा और सिरका लेकर पानी में मिलाएं।
  • अब इस पेस्ट को नॉन स्टिक पैन के बैक साइड में लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • 15-20 मिनट बाद स्क्रबर और ब्रश की मदद से नॉन स्टिक पैनको रगड़कर साफ कर लें।
  • साफ करने के बाद पानी से धो लें और कपड़े से पोंछ लें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: कांच के बर्तनों को चुटकियों में ऐसे करें साफ, नहीं रहेगा टूटने का डर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।