herzindagi
How do you store chili for months

फ्रिज में रखने के बावजूद भी सड़ रही है हरी मिर्च, तो इन टिप्स से बचाएं

हरी मिर्च का उपयोग तो हर कोई सब्जी, दाल और चटनी बनाने के लिए करते हैं। अक्सर घरों में हरी मिर्च जल्दी सड़ जाते हैं या तो पक जाते हैं, ऐसे में इन टिप्स से हरी मिर्च को स्टोर करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-21, 17:01 IST

हरी मिर्च का उपयोग हर घर में होता है, बिना हरी मिर्च के सब्जी और चटनी का स्वाद अधूरा सा लगता है। खाने में तीखी इस हरी मिर्च के बगैर रसोई अधूरी है। चाहे दाम कितना भी महंगा हो लोग सब्जियों के साथ हरी मिर्च जरूर लाते हैं। हरी मिर्च खरीदना और रसोई में हरी मिर्च का महत्व तो ठीक है, लेकिन क्या होगा जब हम 10 रुपये में मुठ्ठी भर मिर्च लाएं और वह दो से तीन दिन में ही सड़ने लगे या पककर लाल हो जाए?  मिर्च का सड़ना और पकना यह हर भारतीय लोगों की परेशानी है, जिसे सुलझाने के लिए हम आपके साथ कुछ आसान टिप्स शेयर करेंगे। हरी मिर्च को आप इस तरह से स्टोर करेंगी तो आपके मिर्च लंबे समय तक फ्रेश रहेंगे।

धनिया के साथ कभी न रखें हरी मिर्च

green chilli storing tips and tricks

अक्सर लोग जब बाजार जाते हैं, तो पांच रुपये का धनिया और पांच रुपये की मिर्च खरीदकर लाते हैं। सब्जी वाली भी एक ही पॉलीथीन में धनिया और मिर्च को रखकर दे देती है। बता दें कि कभी भी हरी मिर्च और धनिया को साथ में न रखें। धनिया बहुत जल्दी सड़ता है, इसलिए मिर्च भी जल्दी खराब हो जाता है। धनिया और मिर्च साथ में है, तो उसे अलग-अलग स्टोर करें।

हमेशा डंठल तोड़कर स्टोर करें

मिर्च के डंठल मिर्च से जल्दी खराब या सड़ते हैं, इसलिए मिर्च को स्टोर करने से पहले सारे डंठल तोड़ दें। अब मिर्च को किसी एयरटाइट कंटेनर या पॉलीथीन में स्टोर करें। इसके अलावा मिर्च को हर एक-दो दिन में चेक करें यदि कोई मिर्च सड़ या पक तो नहीं रहा है, यदि पक या सड़ रहा है तो उसे अलग करें।

इसे भी पढ़ें:भिंडी को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए इन 5 टिप्स को करें फॉलो

नमी और पानी से बचाएं

How to keep green chillies fresh for up to a month

मिर्च को खराब होने या सड़ाने में नमी या पानी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में आप मिर्च को यदि धोकर रख रहे हैं, तो उसके पानी को अच्छे से सुखा लें फिर उसे स्टोर करें।

पेपर में लपेटकर करें स्टोर

मिर्च की ताजगी बरकरार रखने के लिए आप टिशू पेपर या न्यूज पेपर में मिर्च को अच्छे से लपेटकर रखें। न्यूजपेपर या टिशू पेपर मिर्च में नमी नहीं पहुंचने देते, जिससे मिर्च जल्दी सड़ते नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: रवा को सही से रोस्ट और स्टोर करने के इन तरीकों के बारे में आप भी जानें

तेल का उपयोग करें

मिर्च के डंठल तोड़ने के बाद उसे साफ पानी से धो लें और पानी को अच्छे से सुखाने के बाद कोई भी कुकिंग ऑयलकी कुछ बूंदें डालकर मिर्च में मिला लें। तेल की मदद से मिर्च जल्दी खराब नहीं होंगे, इसके अलावा आप मिर्च को तोड़कर मिक्सी में दरदरा पीस लें और एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। आप हरी मिर्च के पेस्ट में 2-3 चम्मच कुकिंग ऑयल डालकर मिक्स करें और फ्रिज में स्टोर करें। ऐसे रखने से मिर्च न सड़ेगी और न ही लाल होगी।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit:  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।