इन सात टिप्स से चीनी के डिब्बे में लगी चीटियां होंगी छूमंतर

बारिश के दिनों की शुरुआत होते ही चीटियां घर और रसोई में डेरा जमाने लगती हैं। ये चीटियां रसोई में गुड़ और चीनी के जार में भी इकट्ठा होने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपको इससे छुटकारा पाने के कुछ तरीके बताएंगे।

 
How to get rid of sugar ants naturally

अन्य मौसम की तुलना में चीटियां बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा घर और रसोई में डेरा जमाती हैं। एक बार यदि चीटियां घर में आ गई तो उसे हटा पाना मुश्किल हो जाता है। अक्सर चीटियां चीनी और गुड़ के डिब्बे में रहना पसंद करती हैं। एक बार ये चीटियां गुड़ या शक्कर के डिब्बे में आ जाए तो उससे निकाल पाना मुश्किल है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे चीटियां चीनी और गुड़ के डिब्बे से कोसों दूर रहेंगी।

इन तरीकों से पाएं चींटियों से छुटकारा

How to keep ants out of sugar jar

  • चीनी को एयरटाइट कंटेनर में रखें ताकि चीटियां उसमें नहीं जा पाए। चीनी या गुड़ को हमेशा चुड़ी वाले कंटेनर में रखें, इसके ढक्कन के टाइट होने के कारण चींटी उसमें नहीं जा पाती है।
  • चीनी के डिब्बे में तुलसी के कुछ पत्ते डाल दें। तुलसी की खुशबू से चींटियों को चीनी और गुड़ से दूर रखेगी। इसके अलावा चीनी या गुड़ और दूसरी महक भी नहीं आएगी।
Natural remedies for ants in kitchen
  • चीनी और गुड़ के जार में तेजपत्ता के कुछ पत्ते रखें और ढक्कन बंद कर दें। तेज पत्ते के तेज गंध चींटियों को शक्कर से दूर रखेगी। इसके अलावा दूसरे कीड़े-मकोड़े भी चीनी गुड़ के डिब्बे में नहीं जाएगी।
  • लौंग की महक तेज होती है और इसका तीखा स्वाद चींटी तो क्या दूसरे कीड़े को शक्कर के डिब्बे में नहीं आने देती है। आप चीनी के जार में 5-7 लौंग रखें और ढक्कन बंद कर दें।
  • चीनी के डिब्बे के चारों ओर विनेगर या नींबू के रसका घोल स्प्रे करें। चीटियां विनेगर और नींबू के रस की गंध और खटास से जार से दूर रहेंगी। चींटियों को मीठा स्वाद और गंध पसंद है, ऐसे में सिरका का गंध और स्वाद दोनों चीनी के विपरीत है, जो चींटियों को जार से दूर रखने में मददगार हो सकती है।
Tips to prevent ants in sugar container
  • चीनी के जार के पास बोरीक पाउडर छिड़कें। बोरीक पाउडर की महक चींटियों को जार से दूर रखने में मदद करता है। यह बहुत आसान और कारगर उपाय है, इसे आप अन्य चीजों के आस पास भी छिड़क सकते हैं, ताकि वहां भी चींटियों का आगमन न हो।
  • चीनी के डिब्बे में 10-12 साबुत काली मिर्च डालें। काली मिर्च की गंध और तीखापन चींटियों को जार दूर रखेगी। काली मिर्च की मदद से आपकी चीनी में छोटी से लेकर बड़ी सभी तरह की चीटियां नहीं आएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Meta AI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP