Vrat Wali Jalebi: दही और मैदा छोड़िए, सावन में ट्राई करें आलू वाली जलेबी की ये स्वादिष्ट रेसिपी

कुरकुरी जलेबी खाना भला किसे पसंद नहीं होगा। ऐसे में यदि आप सावन सोमवार व्रत रख रहे हैं, तो आलू से बनी इस स्वादिष्ट जलेबी का मजा ले सकते हैं।

 
easy aloo jalebi recipe
easy aloo jalebi recipe

आलू जलेबी एक स्वादिष्ट और अनोखी मिठाई है जो उत्तर भारत में खासकर त्योहारों और खास अवसरों पर बनाया जाता है। यह न सिर्फ स्वाद में शानदार होता है बल्कि देखने में भी बहुत आकर्षक लगता है। आज के इस लेख में हम आपको जलेबी की एक खास और स्वादिष्ट रेसिपी के बारे में बताएंगे। इस रेसिपी को आप सावन व्रत के लिए बना सकते हैं। खाने में कुरकुरी और रसली, इस जलेबी को कभी भी बनाकर इसके स्वाद का मजा ले सकते हैं।

आलू जलेबी रेसिपी

aloo jalebi recipe

  • उबले हुए आलू को छीलकर अच्छी तरह मैश कर लें।
  • एक बाउल में मैश किए हुए आलू, मैदा, इलायची पाउडर और बेकिंग पाउडर डालें।
  • धीरे-धीरे दूध डालते हुए अच्छी तरह मिला लें ताकि एक चिकना और गाढ़ा पेस्ट बन जाए।
  • एक पैन में 1 कप चीनी और 1/2 कप पानी डालें और मध्यम आंच पर गर्म करें।
  • जब चीनी पूरी तरह घुल जाए, तो उसमें हरी इलायची पाउडर, नींबू का रस और केसर डालें।
  • चाशनी को एक तार की कंसिस्टेंसी तक पकाएं।
  • एक कढ़ाई में तेल गरम करें और जलेबी के सांचे में (या यदि नहीं है तो एक क्लिप्ड प्लास्टिक बैग का कोन) बैटर डाल जलेबी का आकार दें।
  • जलेबी को सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें।
  • तली हुई जलेबी को तुरंत गरम चाशनी में डालें। चाशनी में 2-3 मिनट तक डुबोकर रखें ताकि जलेबी अच्छी तरह चाशनी को सोख सके।
  • फिर चाशनी से निकालकर एक प्लेट पर रखें और खाने के लिए गरमा गरम परोसें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

आलू वाली जलेबी की रेसिपी Recipe Card

व्रत के लिए बनाएं स्वादिष्ट आलू वाली जलेबी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :40 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 30 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 150
  • Cuisine: Indian
  • Author: Chanchal Singh Thakur

सामग्री

  • 4-5 मध्यम आकार के आलू (उबले हुए)
  • 1/2 कप मैदा (गेंहू का आटा)
  • 1/4 कप चीनी (स्वादानुसार)
  • 1/4 टीस्पून हरी इलायची पाउडर
  • 1/4 टीस्पून बेकिंग पाउडर
  • 1/2 कप दूध (आवश्यकता अनुसार)
  • 1 कप चीनी
  • 1/2 कप पानी
  • 1/4 टीस्पून हरी इलायची पाउडर
  • 1/2 टीस्पून नींबू का रस
  • 1/4 टीस्पून केसर (स्वाद के अनुसार)
  • तेल (गहरे तलने के लिए)

विधि

  • Step 1 :

    एक बाउल में उबले हुए आलू को छीलकर मैश कर लें और उसमें मैदा, हरी इलायची पाउडर और बेकिंग पाउडर डालकर मिक्स करें।

  • Step 2 :

    घोल बनाने के लिए दूध डालते हुए चिकना और गाढ़ा मिश्रण तैयार करें।

  • Step 3 :

    अब चाशनी बनाने के लिए 1 कप चीनी, नींबू का रस इलायची पाउडर और 1/2 कप पानी डालें और मध्यम आंच पर गर्म करें।

  • Step 4 :

    चाशनी को एक तार की कंसिस्टेंसी आने तक पकाएं और एक तरफ कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें।

  • Step 5 :

    जेलेबी बनाने के लिए घोल को सांचे में डालकर तेल में गोल-गोल जलेबी का आकार दें।

  • Step 6 :

    दोनों तरफ जलेबी को सेकने के बाद चाशनी में डालकर कुछ देर बाद खाने के लिए सर्व करें।