नींबू के रस से मिनटों में ऐसे करें घर की सफाई

How to Clean Home with Lemon juice: नींबू के रस की मदद से आप घर के हर एक कोने की सफाई मिनटों में कर सकती हैं। आइए जानते हैं इसकी मदद से हम घर की सफाई कैसे कर सकते हैं।

 
lemon juice cleaning hacks

Lemons Juice Hacks: नींबू के रस का इस्तेमाल हम सभी रसोई में खाना बनाते और सलाद में डालने के लिए करते हैं। मगर क्या आपको पता है कि आप नींबू के रस का इस्तेमाल न केवल खाने के रूप में कर सकते हैं, बल्कि घर की सफाई करने के लिए यूज कर सकते हैं। फर्श पर लगे जिद्दी दाग को हटाने से लेकर कपड़ों पर लगे स्टेन को साफ करने के लिए फायदेमंद है। चलिए जानते हैं कुछ आसान हैक्स जिनकी मदद से क्लीनिंग का काम चुटकियों में कर सकती हैं।

फर्श पर लगे दाग को करें मिनटों में साफ

नींबू फर्श की सफाई के लिए एक अच्छा विकल्प है। फर्श पर लगी गंदगी को हटाने के लिए हम सभी अक्सर केमिकल क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी फर्श पर लगे दाग साफ होने का नाम नहीं लेते। अगर आपके साथ भी यह परेशानी बनी रहती हैं तो इसके लिए नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। पहले एक कटोरी में गर्म पानी लें उसमें नींबू के रस और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर मिक्स करें। अब इस लिक्विड की मदद से फर्श पर लगे दाग को स्क्रब से रगड़ते हुए साफ करें।

सिकं की गंदगी को करें साफ

how to clean sink

घर में लगी सिंक का हम सभी रोजाना इस्तेमाल करते हैं, फिर चाहे वह सिंक बाथरूम की हो या रसोई की। अब इस ऐसी स्थिति में सिंक में कई बार जिद्दी दाग लग जाते हैं। इसके अलावा सामान फंसने के कारण सिंक का पानी रुकने लगता है। ऐसे में नींबू की मदद से इसे साफ कर सकती हैं। इसके लिए नींबू के रस को एक कटोरी में निकाल लें। अब इसमें नमक डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस तैयार पेस्ट से सिंक को साफ करें।

इसे भी पढ़ें-इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई

डस्टबिन से आने वाली बदबू से पाएं निजात

how to clean dustbin with lemon juice

कूड़ेदान का इस्तेमाल हम सभी के घर में होता है। कई बार डस्टबिन को साफ करने के बाद में भी बदबू आती रहती है। ऐसे में आप कूड़े के डब्बे की स्मेल को दूर करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कूड़े के डिब्बे में नींबू के रस को निचोड़े और कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब डस्टबिन को पानी की मदद से साफ धुल लें।

माइक्रोवेव की करें सफाई

easy hacks

माइक्रोवेव की गंदगी को हटाने के लिए आप क्लीनर की बजाय नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में नींबू के रस को निकालें और छिलके को उसी बर्तन में डाल दें। इस कटोरी को माइक्रोवेव में रख कर 5 मिनट के लिए गर्म करें। गर्म करने के बाद कटोरी को बाहर निकाले। अब टॉवल की मदद से माइक्रोवेव की सफाई करें।

कपड़े पर लगे दाग को हटाए

how to remove stain on clothes

अक्सर किसी न किसी कारणवश कपड़े पर दाग लग जाता है। इस दाग को निकालने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए दाग लगे हुए हिस्से पर नींबू के टुकड़े को रगड़े। अब इसे धुलकर धूप में सुखाने के लिए रख दें।

इसे भी पढ़ें-इन आसान टिप्स की मदद से घर में फाइलों को करें ऑर्गेनाइज

शीशे को साफ करने के लिए करें रस का इस्तेमाल

how to clean mirror with lemon juice

घर की खिड़की पर लगे शीशे को साफ करने के लिए नींबू रस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Sutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP