सर्दियों में आने वाले संतरे खाने में खट्टे और हल्के मीठे होते हैं, संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। रसीले और ताजे संतरे का फल खाना किसे पसंद नहीं। घरों में भी संतरे से जूस के अलावा कई सारी रेसिपी बनाई जाती है। संतरे का इस्तेमाल तो घरों में कई चीजों के लिए होता है, लेकिन इसके छिलके का क्या? लोग संतरे के छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेकर समझा जाने वाला संतरे का छिलका आपके घर के कामकाज में कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि लोग संतरे के छिलके को बाजार से खरीदते हैं। ऐसे में आप इन्हें फेंक नहीं और इन चीजों के लिए इस्तेमाल करें...
संतरे का उपयोग कई तरह के फ्रेशनर बनाने के लिए किया जाता है। ऐसे में आप इसके छिलके से घर पर ही फ्रेशनर बना सकते हैं। घर पर मौजूद कुछ घरेलू चीजों की मदद से आप होममेड रूम फ्रेशनर बना सकती हैं। एक गिलास उबलते पानी में संतरे के छिलके और कुछ खड़ी मसाले और वनीला एसेंस की कुछ बूंदे मिलाकर पका लें। जब मिश्रण से अच्छी खुशबू आने लगे तो आंच बंद कर ठंडा होने दें और स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रेशनर का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर टुकड़ों में तोड़ लें और आग में जलाकर घर को खुशबू से महका सकते हैं।
संतरे का छिलका एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट हो सकता है। संतरे के छिलके से क्लीनर बनाने के लिए आप छोटे टुकड़े में तोड़कर एक कांच के बॉटल या जार में भरें। अब जार में सिरकाडालकर 2-3 हफ्ते के लिए छोड़ दें, बीच-बीच में इसे हिलाते रहें और तीन हफ्ते बाद छिलका निकालकर क्लींजर के तौर पर इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: देश के अलग-अलग हिस्सों में पी जाती हैं ये विंटर ड्रिंक्स, आप ट्राई करना ना भूलें
यह विडियो भी देखें
चाय में अनोखी स्वाद और खुशबू लाने के लिए आप संतरे का उपयोग कर सकते हैं। लोग कई तरह के फ्लेवर वाले चाय पीना पसंद करते हैं। ऐसे में आप ताजे संतरे के छिलके में चाय पत्ती और चीनी डालकर सिंपल चाय बना सकती हैं। इसके अलावा आप छिलके को सुखाकर भी बाद में कभी भी इसका उपयोग चाय बनाने के लिए कर सकते हैं।
संतरे के छिलके में ऐसी खुशबू और गुण पाए जाते हैं, जो कीड़े-मकोड़े और चींटियों को दूर रखते हैं। आप चीनी के डब्बे से लेकर अनाज वाले बर्तन में संतरे के सूखे छिलके को सुखाकर जार और कंटेनर में डालकर रखें। संतरे की तेज खुशबू अनाज में लगने वाले कीड़े को दूर करने में सहायक होते हैं।
इसे भी पढ़ें: विदेश में रहकर भी नहीं सताएगी घर में बनी गजक की याद, मम्मी के इन ट्रिक्स से बनाएं मिनटों में
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।