त्‍वचा के दाग-धब्‍बों को इन टिप्‍स से ठीक करके खूबसूरत बनाएं

अगर दाग-धब्‍बों के कारण त्‍वचा पैची और रफ हो गई है तो एक्‍सपर्ट के बताए इन टिप्‍स को 1 बार जरूर आजमाकर जरूर देखें।  

tips to treat uneven skin hindi

असमान त्वचा ड्राई और बेजान दिखने लगती है जिससे चेहरे की सुंदरता कम हो जाती है। यहां तक कि ऐसी त्‍वचा पर मेकअप भी धब्बेदार हो जाता है, जिससे आपका पूरा मेकअप लुक खराब हो जाता है।असमान त्वचा टोन कई कारणों से हो सकती है जैसे सूरज के संपर्क में आना, प्रदूषण, हार्श केमिकल्‍स का इस्‍तेमाल या एक्टिव इंग्रेडिएंट्स से रिएक्‍शन, कुछ तरह की दवाएं और यहां तक कि आपकी उम्र भी झाइयों याअसमान त्वचा टोन के कुछ कारक हैं।

असमान त्वचा टोन से न केवल त्‍वचा की रंगत बदल जाती है बल्कि आपकी त्‍वचा रफ और पैची भी हो जाती है। इसलिए, अपनी असमान त्वचा टोन की केयर करना बहुत जरूरी है। इस तरह की त्‍वचा के इलाज के लिए यहां कुछ आसान टिप्‍स दिए गए हैं। इन टिप्‍स के बारे में हमें Deyga ऑर्गेनिक्स की फाउंडर आरती रघुराम जी बता रही हैं।

एक्सफोलिएशन है जरूरी

exfoliation for uneven skin

एक्सफोलिएशन डेड स्किन सेल्‍स के निर्माण से छुटकारा पाने में मदद करता है और पोर्स को गहराई से साफ करता है। त्वचा मेकअप के साथ-साथ पर्यावरण में मौजूद प्रदूषण से भी गंदी हो सकती है। इसलिए त्वचा के लिए सिर्फ क्लींजर का इस्तेमाल ही काफी नहीं है। हफ्ते में एक या दो बार किसी माइल्ड एक्सफोलिएटर से अच्छे से मसाज करें। यह ब्‍लड सर्कुलेशन में मदद करता है और नियमित रूप से लगाने से असमान त्वचा टोन को कम करता है।

विधि

आप पिसे ओटमील और दूध से बने होममेड एक्सफोलिएटर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं या आप त्वचा में ग्‍लो लाने के लिए केमिकल एक्सफोलिएटर का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। लेकिन, आप इसे हल्‍के हाथों से करें और अपनी त्वचा को रगड़ें नहीं क्योंकि इससे त्वचा में जलन हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें:स्किन टोन से परेशान हैं, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्‍खे

एक्टिव-बेस्‍ड स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल

यदि आप असमान त्वचा टोन का इलाज करना चाहती हैं तो एक्टिव-बेस्‍ड स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स बेस्‍ट हो सकते हैं। अपनी अनूठी रचनाओं के कारण, ये स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स त्वचा के अंदर जाते हैं और त्वचा को शाइनी रूप देने के लिए भीतर से काम करते हैं। विटामिन-सी एक बेस्‍ट इंग्रेडिएंट है क्योंकि यह फ्री-रेडिकल्‍स है जो त्‍वचा पर झाइयों के रूप में दिखाई देते हैं।

नियासिनमाइड सन डैमेज को रोकने में भी मदद करता है और धीरे-धीरे त्वचा पर काले धब्बे कम कर देता है। स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स के लिए ग्लाइकोलिक एसिड एक अन्य घटक है, क्योंकि यह त्वचा को धीरे से एक्सफोलिएट करता है और त्वचा में कोलेजन प्रोडक्‍शन को बढ़ाता है। हेल्‍दी और ब्राइट त्‍वचा के लिए ऐसे सीरम और मॉइश्चराइजर का इस्‍तेमाल करें जिनमें ऐसी सामग्री हो।

अच्‍छे स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें

skincare routine for uneven skin

यदि आप असमान त्वचा टोन को रोकना और कम करना चाहती हैं तो आपको त्वचा की ठीक से देखभाल करने की आवश्यकता है। ड्राई और सेंसिटिव त्वचा असमान त्वचा टोन के प्रति अधिक प्रोन होती है।

त्वचा को उचित पोषण देने के लिए दिन में दो बार त्वचा को साफ, टोन और मॉइश्चराइज करना जरूरी है। यहां तक कि ऑयली त्वचा वाली महिलाओं को भी अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए जेल-बेस मॉइश्चराइजर का इस्‍तेमाल करना चाहिए। अच्‍छा स्किन केयर रूटीन त्वचा को शाइनी बनाए रखता है और झाइयों, एजिंग के साइन्‍स और त्‍वचा से जुड़ी अन्‍य समस्‍याओं को रोकता है।

घरेलू उपचार

असमान त्वचा टोन का इलाज करने के लिए घरेलू उपचार बहुत अच्छी तरह से काम करते हैं। खीरा, नींबू के रस और टमाटर के गूदे में काफी मात्रा में विटामिन-सी होता है, जो डल त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाता है।

विधि

नींबू के रस की कुछ बूंदों के साथ खीरे के पेस्ट या टमाटर के गूदे का एक भाग मिलाएं और इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। ठंडे पानी से धो लें और इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं।

दही और हल्दी, दूध और शहद, एलोवेरा और संतरे का जूस त्वचा की असमान रंगत को ठीक करने के कुछ आसान घरेलू उपचार हैं।

इसे जरूर पढ़ें:बेदाग और निखरी हुई त्वचा पाने के लिए घर पर करें 'दही-शहद फेशियल'

इन आसान टिप्‍स को फॉलो करने के अलावा, सुनिश्चित करें कि जब भी आप बाहर निकल रही हों तो हमेशा 50 के एसपीएफ़ और यूवीए और यूवीबी कवरेज वाले सनस्क्रीन का इस्‍तेमाल करें।

इसके अलावा, हेल्‍दी और ग्‍लोइंग त्‍वचा के लिएएक ऐसी हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल को फॉलो करें जिसमें 7 से 8 घंटे की नींद, रेगुलर एक्‍सरसाइज और एंटीऑक्‍सीडेंट्स से भरपूर फूड्स शामिल हो।

आप भी इन टिप्‍स की मदद से असमान त्वचा टोन को ठीक करके ग्‍लोइंग बना सकती हैं। अगर आपको भी ब्‍यूटी से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Freepik & Shutterstock
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP