चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए महिलाएं कई प्रयास करती है। कुछ महिलाएं तो पार्लर जाती है, तो वहीं कुछ महिलाएं अपने सोलह श्रृंगार में नए-नए बदलावों को लेकर आती है। ऐसे में अगर आप भी अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरना चाहती है, बाकी सभी महिलाओं से हटकर दिखाना चाहती हैं और पुराने फैशन के बदले कुछ नया और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको ऐसी खूबसूरत बिंदी डिजाइन के बारे में बताएंगे, जिसे ट्राई कर आप अपने लुक को बदल सकती हैं।
फैंसी स्टोन वाली ब्लैक बिंदी
अगर आप साड़ी, लहंगा या कोई भी ट्रेडीशनल आउटफिट पहन रही है और उसके लिए आप मेकअप भी कर रही हैं, तो मेकअप के साथ आप एक जैसी सिंपल बिंदी लगाने के बदले यह खूबसूरत फैंसी स्टोन वाली ब्लैक बिंदी भी ट्राई कर सकती हैं। यह न सिर्फ आपके चेहरे को खूबसूरत बनाएगी, बल्कि भीड़ से हटकर और यूनिक लुक देने में भी काफी मदद करेगी। आप इस बिंदी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
फैंसी राउंड मल्टी कलर बिंदी
अगर आप रोजाना सिंपल गोल बिंदी लगाती हैं, तो अब आप गोल बिंदी से मिलती जुलती यह डिजाइनर फैंसी राउंड मल्टी कलर बिंदी ट्राई कर सकती हैं, जो गोल्ड बीड्स के साथ तैयार हुई है। यह बिंदी आपके चेहरे की खूबसूरती में निखार ला देगी और आप यूनिक लुक भी क्रिएट कर पाएंगी। इस बिंदी को आप अपने ट्रेडिशनल और एथेनिक दोनों आउटफिट के साथ कलर के हिसाब से मैच कर शामिल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:Makeup Hacks: माथे पर फैल जाए लिक्विड बिंदी, तो उसे इन आसान टिप्स की मदद से करें रिमूव
फैंसी मेहरून स्क्वायर सिल्वर स्टोन बिंदी
गोल सिंपल बिंदी लगाकर अगर आप भी बोर हो गई हैं, तो आप यह फैंसी मेहरून स्क्वायर सिल्वर स्टोन के साथ तैयार खूबसूरत बिंदी ट्राई कर सकती हैं। यह आपके माथे पर खूब जचेगी साथ ही आप इसे न सिर्फ साड़ी के साथ बल्कि अपने खूबसूरत गाउन या एथेनिक और ट्रेडिशनल वियर के साथ भी शामिल कर सकती हैं। आप इस बिंदी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद कर माथे पर लगाकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
गोल्डन ब्राइडल राउंड बिंदी
सबसे अलग और यूनिक लुक क्रिएट करने के लिए आप स्टोन वर्क वाली यह गोल्डन ब्राइडल राउंड बिंदी भी ट्राई कर सकती हैं। इसे आप घर में होने वाले खास फंक्शन या किसी की शादी के दौरान आउटफिट के साथ मैच कर अपने माथे पर लगा सकती हैं। यह बिंदी आपके आउटफिट को एक यूनिक लुक देने में मदद करेगी साथ ही आपके चेहरे की रंगत में निखार ला सकती हैं। आप इस बिंदी को नजदीकी दुकान से या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें:इन बिंदी डिजाइन से सजाएं अपना माथा, हर आउटफिट के साथ लगती हैं सुंदर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: Amazon/OKU 1/Comet Busters
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों