हरियाली तीज का त्योहार न सिर्फ श्रद्धा और भाव का दिन होता है, बल्कि यह महिलाओं के लिए खास सजने-संवरने का दिन भी होता है। हरे रंग की साड़ी या लहंगे के साथ अगर ब्लाउज का डिजाइन स्टाइलिश और ट्रेंडी हो, तो लुक में चार चांद लग जाते हैं। इस तीज को खास बनाने के लिए आप भी स्टाइलिश ब्लाउज को डिजाइन करवाएं। स्टाइलिश ब्लाउज को पहकर जब आपका लुक सुंदर लगेगा, तो हर कोई इसकी तारीफ करेगा।
हरियाली तीज पर पहनें एंब्रॉयडरी वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज
इस बार कुछ हटकर पहनना चाहती हैं? तो हॉल्टर नेक स्टाइल में एंब्रॉयडरी या सीक्विन वर्क वाला ब्लाउज टेलर से तैयार करके स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसे पहनने के बाद आपका लुक भी काफी क्रिएटिव नजर आता है। इस तरह के ब्लाउज में आपको नेकलाइन के ऊपर वाले हिस्से पर एम्ब्राइडरी वर्क मिलेगा। इसके साथ आपको बैक पर भी हाफ ओपन या कवर डिजाइन मिलेगा। इससे ब्लाउज पहनने के बाद काफी अच्छा लगेगा।
हरियाली तीज पर पहनें स्टोन वर्क यू नेकलाइन ब्लाउज
आप हरियाली तीज के मौके को खास बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में आप यू नेकलाइन वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज बनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। इसमें आपको नेकलाइन और ब्लाउज के आगे और पीछे हिस्से में स्टोन और पर्ल वर्क मिलेगा। इसी वर्क की लटकन से स्लीव्स का डिजाइन क्रिएट किया जाएगा। ऐसे में ब्लाउज काफी अच्छा नजर आएगा। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।
हरियाली तीज पर स्टाइल करें राउंड नेकलाइन ब्लाउज
आपकी साड़ी में वर्क थोड़ा हल्का है, तो ऐसे में आप राउंड नेकलाइन वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें आपको पूरे ब्लाउज पर वर्क मिलता है। साथ ही, आपको इसमें क्वाटर स्लीव्स मिलती है। इससे ब्लाउज काफी सुंदर नजर आता है। इस तरह के ब्लाउज को आप चाहें तो अपनी साड़ी से मैच करके रेडीमेड भी खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: पतली गर्दन पर खूब जचेंगी ये ब्लाउज नेकलाइन, जानें कौन-सी डिजाइन बनवाएं
डीप वी नेकलाइन ब्लाउज करें स्टाइल
आप साड़ी के साथ पहनने के लिए डीप वी नेकलाइन वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को जब आप हरियाली तीज की साड़ी या लहंगे के साथ वियर करेंगी, तो अच्छी नजर आएंगी। साथ ही, आपका लुक काफी अट्रैक्टिव दिखेगा। लेकिन इस तरह के ब्लाउज को आप टेलर को कपड़ा देकर डिजाइन करवाएं।
इसे भी पढ़ें: Long Blouse Designs : बॉर्डर साड़ी लुक को बनाना है स्टाइलिश, स्टाइल करें ये 3 ब्लाउज डिजाइंस
इस बार ट्राई करें ये ब्लाउज डिजाइंस। इस तरह के ब्लाउज को वियर करके आपका लुक अच्छा लगेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथImage Credit- Instagram/ Manish malhotra, Bhumi pednekar, Abusandeep khosla, taru tallihani
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों