घर में मौजूद 5 चीजें आपकी त्वचा को बनाएंगी हेल्दी और ग्लोइंग

स्किन को हेल्दी बनाने के लिए आपको नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपकी त्वचा खूबसूरत और ग्लोइंग नजर आए।

homemade ingredients to make your skin healthy in hindi

त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम आए दिन अपने स्किन केयर रूटीन को अपग्रेड करते रहते हैं। वहीं सबकी स्किन का टाइप अलग-अलग होता है, लेकिन हर तरह की त्वचा को सही तरीके से स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है।

आजकल कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स में ढेरों केमिकल भी मौजूद होते हैं जो हमारी त्वचा को भद्दा बनाने में किसी भी तरह की कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं। बता दें कि त्वचा की देखभाल करने के लिए नेचुरल इन्ग्रेडिएन्ट्स बेहद फायदेमंद होते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे 5 इन्ग्रेडिएन्ट्स जो आपकी त्वचा न केवल हेल्दी बनाने में मदद करेंगे। साथ ही आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के भी काम में आएंगे।

कच्चा दूध

कच्चा दूध आपके चेहरे को हेल्दी बनाने में मदद करता है। साथ ही स्किन पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए भी कच्चा दूध बेहद फायदेमंद होता है। चेहरे पर रात को सोने से पहले आप कॉटन की मदद से कच्चा दूध इस्तेमाल कर सकती हैं।

raw milk

एलोवेरा

एलोवेरा गेल आपकी त्वचा को जवां रखने और हाइड्रेटेड रखने के बेहद काम में आती है। बता दें कि इसका इस्तेमाल आप रोजाना सुबह सीधे कर सकती हैं। इसके अलावा चाहे तो फेस पैक या मास्क बनाकर भी आप इसे चेहरे पर लगा सकती हैं। (बढ़ती उम्र में झुरियों को कम करने के उपाय )

नारियल का तेल

नारियल का तेल ड्राई स्किन वालों के लिए चमत्कार करने का काम करता है। बता दें कि इसमें मौजूद तत्व स्किन को शाइनी बनाने में बेहद फायदेमंद साबित होती है।

बेसन

त्वचा पर मौजूद टैनिंग को रिमूव करने के लिए बेसन से बेहतर कोई नेचुरल इनग्रेडिएंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल आप चेहरे पर मास्क या पैक की तरह हफ्ते में करीब 3 से 4 बार तक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :माथे पर दिखने लगी हैैंं झुर्रियों तो छुटकारा पाने के लिए ये 6 टिप्‍स अपनाएं

besan

गुलाब जल

चेहरे के पोर्स का साइज छोटा करने के लिए गुलाब जल बेहद फायदेमंद होता है। साथ ही इसमें मौजूद तत्व स्किन को लचीला बनाने का काम भी करती हैं। आप चाहे तो टोनर के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये 5 चीजें जो आपकी त्वचा को बनाएंगी हेल्दी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP