मानसून सीजन में हवा में बढ़ी नमी और प्रदूषण का असर हमारी त्वचा पर पड़ता है। इस वजह से जहां स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं, वहीं त्वचा का ग्लो भी चला जाता है, जिसके कारण त्वचा डल और बेजान नजर आने लगती है। इस समस्या को कम करने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन उनका परिणाम अक्सर उम्मीद के मुताबिक नहीं आता है। साथ ही, ये प्रोडक्ट्स महंगे भी होते हैं। वहीं, अगर आप कम खर्च में इस समस्या से निजात पाना चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको घर के किचन में मौजूद कुछ चीज़ों के बारे में बता रहे हैं। इन चीजों की मदद से डल स्किन की समस्या कम हो सकती है, साथ ही इस मौसम में स्किन से जुड़ी समस्याएं भी कम होंगी।
हल्दी में कई सारे गुण पाए जाते हैं और इसका सही तरह से इस्तेमाल करने से जहां त्वचा से जुड़ी समस्याएं कम होगी, वहीं डल स्किन की समस्या से निजात पाया जा सकता है। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये पिंपल्स और डलनेस को कम करने के साथ-साथ स्किन पर ग्लो लाने का काम करते हैं। हल्दी को आप दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Acne Scars Treatment:जानें कैसे चेहरे पर मुंहासे के दाग-धब्बों को दूर कर सकता है केवल 1 चम्मच शहद
यह विडियो भी देखें
शहद को नेचुरल मॉइस्चराइजर कहा जाता है, साथ ही यह एक एंटीबैक्टीरियल एजेंट भी है। शहद का इस्तेमाल करने से जहां डल स्किन की समस्या कम होगी, वहीं स्किन पर ग्लो भी आएगा। शहद को आप नींबू के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें। साथ ही, किसी एक्सपर्ट की राय भी ज़रूर लें।
इसे भी पढ़ें- एक्सपर्ट से जानें दही और शहद से फेशियल करने के 4 फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।