सर्वाइकल कैंसर वह कैंसर है, जो महिला के सर्विक्स सेल्स में विकसित होता है। यह यूट्रस का निचला हिस्सा है, जो वेजाइना से जुड़ता है। इस कैंसर को कुछ लोग बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के रूप में भी जानते हैं। ज्यादातर सर्वाइकल कैंसर एक स्पेशल तरह के एचपीवी, सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन के कारण होते हैं।
कैंसर का यह रूप भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर महिलाओं के लिए एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके इस कैंसर को खुद से दूर रखा जा सकता है। महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के अचूक उपायों के बारे में हमें मेडिकवर अस्पताल, नवी मुंबई की सीनियर कंस्लटेंट ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी, लेप्रोस्कोपी एंड इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट, डॉक्टर कल्पना गुप्ता बता रही हैं।
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 20 साल से ज्यादा उम्र की सभी लड़कियों और महिलाओं को रेगुलर स्क्रीनिंग और वैक्सीनेशन कराना चाहिए। एचपीवी वैक्सीनेशन सर्वाइकल कैंसर से बचाता है। रेगुलर पैप स्मीयर से सर्विक्स में किसी भी असामान्य बदलाव का शुरू में ही पता लगाया जा सकता है, जिससे जल्द से जल्द ट्रीटमेंट शुरू हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: महिलाओं को सबसे ज्यादा क्यों होता है सर्वाइकल कैंसर का खतरा?
सर्वाइकल कैंसर से जुड़े एचपीवी और अन्य एसटीडी से बचना चाहते हैं, तो एक ही पार्टनर के साथ सेक्सुअल रिलेशन रखें। इसके अलावा, सेफ सेक्स के लिए कंडोम जैसे उपायों का इस्तेमाल करें।
फल, सब्जियों और साबुत अनाज जरूरी विटामिन्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। ये इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं, जो एचपीवी जैसे इंफेक्शन से लड़ने के लिए जरूरी है।
क्या आप जानते हैं कि स्मोकिंग छोड़कर भी सर्वाइकल कैंसर के विकास को रोका जा सकता है। इससे आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है और अन्य कैंसर के होने की संभावना भी कम होती है।
ज्यादा अल्कोहल लेने से सर्वाइकल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए अल्कोहल का सेवन कम या बिल्कुल न करें। इन बदलावों को डेली रूटीन में शामिल करने से सर्वाइकल कैंसर का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है।
मोटापे अन्य हेल्थ प्रॉब्लम्स के साथ-साथ सर्वाइकल कैंसर होने के खतरे को भी बढ़ा सकता है। इसलिए, बैलेंस डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज की मदद से अपने वजन को कंट्रोल में रखें।
योग और मेडिटेशन जैसी तकनीकों को अपनाकर तनाव को कम करें। लंबे समय तक तनाव इम्यूनिटी को कमजोर कर देता है, जिससे शरीर बीमारी के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो जाता है। लेकिन योग और मेडिटेशन जैसी एक्टिविटी इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है।
डॉक्टर से रेगुलर चेकअप कराकर महिलाएं अपने रिप्रोडक्टिव हेल्थ का ध्यान रख सकती हैं। साथ ही, यह संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है।
सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए बैलेंस डाइट, रेगुलर एक्सरसाइज और तंबाकू जैसे प्रोडक्ट्स से परहेज करके एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं। इसके अलावा, रोकथाम के लिए एचपीवी वैक्सीनेशन लगवाएं और तीन साल के बाद एलबीसी स्कीनिंग जरूर करवाएं।
इसे जरूर पढ़ें: जानें क्या है सर्वाइकल कैंसर, लक्षण, निदान और उपचार
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे लाइक और फेसबुक पर शेयर जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।