herzindagi
benefit of banyan root powder

बरगद की जड़ खाने से क्या होता है? आयुर्वेद‍िक एक्‍सपर्ट से जानें

क्या आप जानती हैं कि बरगद की जड़ महिलाओं के लिए वरदान है? आयुर्वेद में बरगद की जड़ को महिलाओं की सेहत का टॉनिक माना गया है। यह फर्टिलिटी हेल्थ, हड्डियों और इम्यूनिटी को प्राकृतिक रूप से सपोर्ट करती है।
Editorial
Updated:- 2025-09-24, 12:35 IST

भारत में बरगद का पेड़ (वट वृक्ष) धार्मिक और औषधीय दोनों तरह से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह न सिर्फ छाया और दीर्घायु का प्रतीक है, बल्कि आयुर्वेद में इसे 'औषधियों का खजाना' भी कहा गया है। बरगद की जड़, छाल, पत्ते, फल और दूध सभी का इस्‍तेमाल अलग-अलग रोगों के उपचार में किया जाता है। आयुर्वेदिक ग्रंथों में बरगद की जड़ को विशेष रूप से शक्ति और रिप्रोड‍क्टिव हेल्‍थ बढ़ाने वाला बताया गया है।

बरगद की जड़ का चूर्ण दूध के साथ लेने की परंपरा कई घरों में आज भी है, क्योंकि यह न सिर्फ फर्टिलिटी को बढ़ाता है, बल्कि इम्यूनिटी को मजबूत करता है और हड्डियों को भी हेल्‍दी बनाए रखता है। यही कारण है कि आयुर्वेद में इसे महिलाओं के लिए प्राकृतिक टॉनिक माना गया है। बरगद की जड़ महिलाओं की हेल्थ के लिए कैसे फायदेमंद हो सकती है? इसके बारे में हमें  दिल्‍ली के NumroVani के फाउंडर और आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट सिद्धार्थ एस कुमार बता रहे हैं। उन्हें टाइम्स 40 यू 40, ईटी वेडिंग लीडर अवार्ड और आयुषकॉन एक्सीलेंस अवार्ड सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

फर्टिलिटी बढ़ाने में मददगार

बरगद की कोमल जड़ों के पाउडर का सेवन महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए फायदेमंद होता है। यह महिलाओं में गर्भधारण की संभावना को बढ़ाती है और पुरुषों में स्‍पर्म क्‍वालिटी सुधारती है। बरगद की जड़ को दूध के साथ पकाकर या इसका चूर्ण बनाकर सेवन करने से फायदा होता है।

banyan roots powder for fertility

पीरियड्स से जुड़ी समस्‍याओं में लाभकारी

अगर आपके पीरियड्स रेगुलर नहीं है या ज्‍यादा ब्‍लीडिंग होती है, तो इन समस्‍याओं को कंट्रोल करने के लिए बरगद की जड़ का पाउडर मददगार हो सकता है। बरगद की जड़ में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर के हार्मोनल बैलेंस को बनाए रखते हैं। यह महिलाओं की रिप्रोडक्टिव हेल्‍थ को बैलेंस करता है।

ज्‍यादा ब्लीडिंग को मेनोरेजिया के नाम से भी जाना जाता है, जो महिलाओं में कमजोरी और खून की कमी का कारण बन सकता है। बरगद की जड़ में एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं, जो ब्लड के फ्लो को कंट्रोल कर सकते हैं। यह गर्भाशय के अंदर ब्‍लीडिंग को कम कर सकता है, जिससे ज्‍यादा ब्लीडिंग की समस्या से राहत मिल सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: बरगद का दूध बताशे में डालकर खाने से क्या होता है?

डायबिटीज रहती है कंट्रोल

आयुर्वेद में इसे डायबिटीज रोगियों के लिए सहायक औषधि माना गया है। ऐसा इसलिए, क्‍योंक‍ि बरगद की जड़ में हाइपोग्लाइसेमिक गुण होते हैं, जिसका मतलब है कि यह ब्लड शुगर के लेवल को कम करने में सहायक है। इसके अलावा, इसमें कुछ ऐसे कंपाउंड भी होते हैं, जो शरीर की इंसुलिन सेंसिटिविटी को ठीक कर सकते हैं।

banyan tree roots for diabetes

इंसुलिन एक हार्मोन है, जो ब्लड शुगर को सेल्‍स तक पहुंचाता है। जब शरीर इंसुलिन के प्रति सेंसिटिव हो जाता है, तब ब्लड शुगर का बेहतर इस्तेमाल होता है। बरगद की जड़ डाइजेशन को धीमा करती है, जिससे खाना धीरे-धीरे पचता है और ब्लड शुगर का लेवल अचानक नहीं बढ़ता।

हड्डियों और दांतों की मजबूती

बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं के शरीर में कैल्शियम कम होने लगता है और हड्डियों और दांतों में कमजोरी आने लगती है। बरगद की जड़ में मौजूद मिनरल्‍स हड्डियों को मजबूत बनाते हैं और दांतों के लिए भी फायदेमंद होते हैं।

डाइजेस्टिव सिस्‍टम को करता है मजबूत

बरगद की जड़ भूख को बढ़ाती है और डाइजेशन में सुधार करती है। इसे रेगुलर लेने से गैस, कब्ज और अपच जैसी समस्याओं से राहत मिलती हैं।

banyan roots powder health benefits

बरगद की जड़ खाने का तरीका

  • चूर्ण के रूप में- सूखी जड़ों को पीसकर प्रतिदिन 1–2 ग्राम दूध के साथ सेवन करें।
  • काढ़ा बनाकर- जड़ों को पानी में उबालकर काढ़ा तैयार करें और पिएं।
  • दूध में पकाकर- कोमल जड़ों को दूध में पकाकर सेवन करना पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए लाभकारी है।

इसे जरूर पढ़ें: सेहत से जुड़ी ये 7 समस्‍याएं आयुर्वेद से करें कंट्रोल

सावधानियां

  • बरगद की जड़ का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।
  • प्रेग्‍नेंट और ब्रेस्‍टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन करने से पहले एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
  • किसी भी रोग के लंबे इलाज के लिए इसे बिना आयुर्वेदाचार्य या डॉक्टर की देखरेख के न खाएं।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।