herzindagi
how to eat healthy during pregnancy and breastfeeding

प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इन आसान टिप्स से रहें सेहतमंद

प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सेहतमंद रहने के लिए महिलाओं को डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए। साथ ही एक्सपर्ट की बताई इन टिप्स को भी फॉलो करें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-18, 12:11 IST

प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग, किसी भी महिला की जिंदगी के अहम पहलू होते हैं। शारीरिक और मानसिक तौर पर इस दौरान, महिलाओं को अधिक सपोर्ट की जरूरत होती है। वहीं, इस समय पर खान-पान का भी विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए। इस दौरान महिला जो कुछ भी खाती है, उसका सीधा असर उन पर और बच्चे पर भी पड़ता है। ऐसे में हेल्दी रहने के लिए कुछ खास टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। प्रेग्नेंसी और पोस्टपार्टम में महिलाओं को बैलेंस और न्यूट्रिशन्स से भरपूर डाइट लेनी चाहिए, ताकि उनकी रिकवरी सही तरह से हो और बच्चे का भी पूरा विकास हो सके। इसके साथ ही कुछ और टिप्स को भी जरूर फॉलो करना चाहिए जिससे सेहत से जुड़ी कोई समस्या न हो। इस बारे में Nutritionist Richa Pendake, CEO and Founder, Nutrizoe जानकारी दे रही हैं।

रेनबो डाइट लें

lifestyle changes during breastfeeding

एक्सपर्ट की मानें तो प्रेग्नेंट महिलाओं और स्तनपान करवाने महिलाओं को रेनबो डाइट लेनी चाहिए। अलग-अलग रंग और न्यूट्रिशन से भरपूर फल, सब्जियों, दालों, सीड्स और अनाज को डाइट में शामिल करें। इससे पूरा न्यूट्रिशन मिल सकता है। शरीर में प्रोटीन लेवल को मेंटेंन करने के लिए फिश, मीट और अंडे जरूर खाने चाहिए। इसके अलावा घर का बना खाना खाएं और किसी भी तरह की दिक्कत होने पर डॉक्टरी सलाह लें।

सप्लीमेंट्स और नींद का रखें ख्याल

हेल्दी डाइट के साथ प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग (ब्रेस्टफीडिंग से जुड़ी जरूरी बातें) के दौरान, पूरी नींद भी बहुत जरूरी है। हर रात 7-9 घंटे की नींद लें। नींद पूरी होने से शरीर में हार्मोन्स का संतुलन सही होता है, स्ट्रेस लेवल कम होता है और इम्यून सिस्टम हेल्दी होता है। इसके अलावा डॉक्टर ने आपको विटामिन-डी, ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और प्रोबायोटिक्स से जुड़े जो भी सप्लीमेंट्स दिए हों, उन्हें समय से लेती रहें।

पानी सही मात्रा में पिएं

इस दौरान आपका हाइड्रेट रहना भी बहुत जरूरी है। इससे शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं। प्रेग्नेंसी (प्रेग्नेंसी में फूड क्रेविंग्स) और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान, बॉडी टेम्परेचर को मेंटेंन रखने, डाइजेशन में मदद करने, न्यूट्रिएंट्स को शरीर में बनाए रखने और मिल्क प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए पानी पीना जरूरी है। दिन में 8 गिलास पानी पिएं। अगर आप फिजिकली ज्यादा एक्टिव हैं या फिर मौसम गर्म है, तो पानी और ज्यादा पीना चाहिए।

एल्कोहल और कैफीन से दूर रहें

lifestyle changes during pregnancy

इस समय पर महिलाओं को एल्कोहल और कैफीन से दूर रहना चाहिए। पैकेज्ड शुगर ड्रिंक्स भी शरीर में कई तरह के फंक्शन्स को प्रभावित कर सकती हैं। ऐसे में बच्चे का विकास प्रभावित हो सकता है। इसलिए इस दौरान इन्हें अवॉइड करें।

यह भी पढ़ें-Expert Tips: प्रेग्‍नेंसी में खाएंगी ये फूड्स तो जच्‍चा-बच्‍चा दोनों रहेंगे स्‍वस्‍थ

यह है एक्सपर्ट की राय

expert quote on health tips during pregnancy and breastfeeding

 

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले लाइफस्टाइल में करें ये जरूरी बदलाव

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।