herzindagi
image

स्मॉग के कारण आंखों में हो रही है जलन, इन उपायों से मिलेगा आराम

दिल्ली एनसीआर एक बार फिर गैस चैंबर में तबदील होती नजर आ रही है।धुंध के कारण आंखों में जलन हो रही है। आप इससे बचने के लिए ये उपाय अपना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-09-26, 17:16 IST

दिल्ली एनसीआर एक बार स्मॉग की चपेट है। जहां तक नजर जा रही है सब कुछ धुंधला नजर आ रहा है। जहरीली हवा में जहां सांस लेना दूभर हो रहा है वहीं आंखों में भी परेशानी हो रही है। धुंध के कारण आंखों में जलन की शिकायत हो रही है। अगर आप भी इसका सामना कर रहे हैं तो हम इस आर्टिकल में कुछ उपाय बता रहे हैं जिससे आंखों को धुंध से बचाने में मदद मिलेगी। Doctor Seema Raj (Eye Surgeon),Senior Consultant of Ophthalmology Cataract Surgeon (PHACO)Founder & Director of Visio Foundation & Visio Eye Clinic इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

स्मॉग से आंखों को कैसे बचाएं?

SMOG AND EYE DROP

जब कभी भी आप बाहर से वापस घर आएं, सबसे पहले ताजे और ठंडे पानी से आंखों को धोएं। यह जलन को कम करने का पहला और सबसे सरल उपाय है। यह आंखों से धूल और प्रदूषण को बाहर निकालने में मदद करता है।

आंखों में खुजली और जलन की समस्या हो रही है तो आप कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक साफ कपड़े में कुछ बर्फ के टुकड़े रख लें और इससे आंखों की सिकाई करें।

अधिक मात्रा में तरल पदार्थ पीना भी जरूरी होता है। यह न सिर्फ शरीर को हाइड्रेट रखता है बल्कि शरीर से हानिकारक टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें-Expert Tips: आंखों की थकान को दूर करने के लिए आज़माएं घरेलू उपाय

  • स्मॉग के संपर्क में आने के कारण आंखें ड्राई हो जाती है,इसके कारण बार बार खुजली होती है तो आप आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्सपर्ट के बताए ल्यूब्रीकेंट्स का ही इस्तेमाल करें। इससे आंखों में नमी बनी रहती है।
  • आंखों को बार बार हाथ से छूने से बचें, इससे आपकी समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है। आंखों में संक्रमण भी हो सकता है। जब तक हाथों को अच्छे से वॉश न करें आंखों को न छुएं।

यह भी पढ़ें-नन्हीं आंखों की हिफाजत करने के लिए मां अपने बच्‍चों को दें ये 6 फूड्स

SMOG CARE

  • बेहतर होगा कि आप आंखों को धुंध से बचाएं। इसके लिए सुरक्षात्मक चश्मा या धूप के चश्मे पहनें। खासकर जब आप खुले वाहन में यात्रा कर रहे हैं तो हवा में मौजूद हानिकारक प्रदूषकों के संपर्क में होते हैं तो जरूरी है कि आप अपनी आंखों को ढकें। अगर परेशानी ज्यादा हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।