कभी हम कोई अच्छी खबर सोशल मीडिया पर कुछ अच्छे कैप्शन के साथ शेयर करते हैं, तो कभी किसी खूबसूरत तस्वीर के साथ। यूं कहा जाए कि अपने दिल की बात या कोई खुशखबरी शेयर करने का अलग तरीका होता है और सभी का कुछ अलग अंदाज होता है। ऐसे ही कैटरीना कैफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो पति विक्की कौशल के साथ प्रेग्नेंसी की 'गुड न्यूज' दे रही हैं। कैटरीना की 'गुड न्यूज' वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन इसकी वजह सिर्फ खुशखबरी नहीं है बल्कि उनका न्यूज शेयर करने का वो तरीका है जिसमें उन्होंने अपनी एक तस्वीर की फोटो क्लिक करके इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आमतौर पर लोग सोशल मीडिया पर जब कोई भी पोस्ट शेयर करते हैं तो अपनी फोटो क्लिक करके सीधे ही डाल देते है, लेकिन कैटरीना ने एक अलग तरीका अपनाया है। उन्होंने किसी स्क्रीन पर पहले से खुली हुई तस्वीर को दोबारा कैमरे से क्लिक करके शेयर किया, यानी कि 'फोटो की फोटो'। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये किसी बुरी नजर से बचने का एक तरीका भी हो सकता है। कैटरीना की इस पोस्ट से जुड़ी कुछ बातों के बारे में जानने के लिए हमने टैरो एक्सपर्ट जीविका शर्मा से बात की। आइए उनसे जानें कैटरीना के गुड न्यूज शेयर करने के इस तरीके का सीक्रेट क्या हो सकता है।
जब कोई अपनी तस्वीर की फोटो क्लिक करके शेयर करता है तो सच में बुरी नजर दूर रहती है। ऐसा कहा जाता है कि बुरी नजर हमारी तुरंत की गतिविधियों पर लगती है जैसे हम कोई लाइव इवेंट डालते हैं तब उस पर बुरी नजर का सीधा प्रभाव हो सकता है। वहीं तस्वीर की फोटो क्लिक करके शेयर करने से वो बीता हुआ इवेंट हो जाता है और उसमें नजर का असर कम हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि इस तरह से कोई भी खुशखबरी शेयर करने से उसका प्रभाव असल जीवन में उतना ज्यादा नहीं होता है। फोटो में वो पास्ट एक्टिविटी की तरह हो जाती है। काफी हद तक ऐसा संभव है कि कैटरीना कैफ ने भी इसी कारण से इंस्टाग्राम पर 'गुड न्यूज' अलग अंदाज में शेयर की है।
इसे जरूर पढ़ें: Katrina Kaif ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, Vicky Kaushal संग बेबी बंप की तस्वीर सोशल मीडिया पर की शेयर
View this post on Instagram
जब हम कैटरीना कैफ की 'गुड न्यूज' वाली पोस्ट को देखते हैं तो उस तस्वीर में कुछ एडिट्स भी दिखाई देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जब हम फोटो एडिट करके शेयर करते हैं तो बुरी नजर का असर कम होने लगता है और किसी भी Evil Eye का प्रभाव आपके जीवन में नहीं आता है। ऐसा हो सकता है कि इसी कारण से कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की खबर अलग अंदाज में शेयर की है और फोटो को एडिट भी किया है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कैटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी की 'गुड न्यूज' शेयर करने से पहले किसी न किसी एस्ट्रोलॉजर की सलाह जरूर ली होगी। काफी हद तक संभव है कि उन्होंने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले अपने किसी खास ज्योतिष या टैरो एक्सपर्ट से सलाह ली होगी और उन्होंने सही समय और तरीका बताया होगा जिससे किसी भी तरह की बुरी नजर का असर न हो सके। टैरो एक्सपर्ट जीविका सहरमा बताती हैं कि ऐसा भी हो सकता है कि सोशल मीडिया पर 'गुड न्यूज' शेयर करने का यह तरीका कैटरीना के लिए ठीक हो, लेकिन यही तरीका किसी अन्य व्यक्ति के लिए काम न करे।
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें फोटो थोड़ी ब्लर नजर आ रही है और तस्वीर की लोकेशन और इसकी फोटो क्लिक करने की लोकेशन अलग-अलग हैं जिसकी वजह से उनकी तस्वीर पर किसी भी तरह की बुरी नजर का असर होने की संभावना नहीं है। इसके साथ ही, तस्वीर की फोटो ब्लैक एंड वाइट है और किसी भी बुरी नजर को अट्रैक्ट करने के लिया फोटो में कलर्स भी होने चाहिए। ऐसे में कैटरीना कैफ की तस्वीर पर किसी भी बुरी नजर का असर होने की संभावना न के बराबर है।
हमारी टैरो एक्सपर्ट का अनुमान है कि यह Evil Eye या बुरी नजर से बचने का एक तरीका हो सकता है, हम इस बात का दावा नहीं करते हैं कि कैटरीना कैफ की इस पोस्ट का अलग अंदाज वास्तव में बुरी नजर से बचने का ही तरीका है। हालांकि अगर यह तरीका केवल 20 प्रतिशत लोगों के लिए ही कारगर हो सकता है और अन्य लोगों के लिए नहीं।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।