herzindagi
image

दिल्ली में प्रदूषण से हैं परेशान? भारत के ये 10 शहर दिलाएंगे राहत की सांस, ऋषिकेश और वाराणसी भी लिस्ट में शामिल

इन द‍िनों दि‍ल्‍ली की हवा बहुत खराब हो चुकी है। प्रदूषण के कारण लोगों को कई तरह की समस्‍या हो रही है। सांस के मरीजों को तो खासतौर से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप प्रदूषण से बचना चाहती हैं, तो भारत के कुछ शहर राहत द‍िला सकते हैं। आपको एक बार इन जगहाें पर घूमने का प्‍लान जरूर बनाना चाह‍िए।
Editorial
Updated:- 2025-10-27, 13:34 IST

हर साल सर्दियों की शुरुआत के साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा की क्वॉलिटी खराब होने लगती है। धुआं, धूल और स्मॉग लोगों की सेहत पर बुरा असर डालते हैं। ऐसा दि‍वाली के बाद खासतौर से देखने को म‍िलता है। पटाखों के धुएं और पराली जलाने से प्रदूषण काफी हद तक बढ़ जाता है। ऐसे में बहुत से लोग कुछ दिनों के लिए ऐसे शहरों की ओर रुख करते हैं, जहां की हवा अब भी फ्रेश है और जहां सुबह की पहली किरण के साथ खुले आसमान के नीचे गहरी सांस ली जा सके।

अगर आप भी दिल्ली में रहती हैं और यहां के प्रदूषण से परेशान हैं, तो भारत में कई ऐसे शहर हैं जो आपको राहत की सांस द‍िला सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही शहरों के नाम बताने जा रहे हैं, जहां जाकर आपको ताजगी का एहसास होगा। आप अकेले या पर‍िवार संग जा सकती हैं। आइए जानते हैं-

pollution in delhi

एयर क्वॉलिटी डिसाइड करेगी हॉलिडे डेस्टिनेशन

अब लोगों का ट्रैवल चॉइस सिर्फ सुंदर लोकेशंस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हवा की क्वॉलिटी भी अहम फैक्टर बन गई है। दिवाली के बाद जब नॉर्थ इंडिया की हवा धुएं से भर जाती है, तो ट्रैवलर्स अब पहाड़ों और छोटे शांत शहरों में सुकून ढूंढते नजर आत हैं।

कौन से हैं ये 10 बेहतरीन शहर?

भारत में कई ऐसे शहर हैं जहां आज भी हवा साफ है और प्रदूषण का असर बहुत कम देखने काे म‍िलता है। इन जगहों का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 12 से 100 के बीच रहता है। इसका सीधा मतलब है क‍ि ये जगहें ब‍िल्‍कुल सुरक्ष‍ित हैं।

इसे भी पढ़ें: फेस्टिवल्स में सांसों पर खतरा? 10 मिनट का ये योगाभ्यास बनाएगा फेफड़ों को स्ट्रॉन्ग, बीमारियां नहीं कर पाएंगी अटैक

मदिकेरी (कर्नाटक)

पहाड़ियों से घिरा ये शहर सबसे कम AQI वाला माना गया है। यहां की हवा इतनी साफ है कि कुछ दिन बिताने से ही मन और शरीर दोनों तरोताजा महसूस करते हैं।

rishikesh

ऋषिकेश (उत्तराखंड)

गंगा किनारे बसा ये धार्मिक शहर योग और मेडिटेशन के साथ-साथ साफ हवा के लिए भी मशहूर है। आप यहां कुछ दि‍न जरूर ब‍िताएं। ये जगह घूमने के ल‍िहाज से बेस्‍ट है। साथ ही आप यहां कई तरह के एडवेंचर का मजा भी ले सकती हैं।

जोधपुर (राजस्थान)

ये शहर ब्लू सिटी के नाम से पूरी दुन‍िया में फेमस है। जोधपुर की हवा भी अब साफ मानी जाती है, खासकर पुराने इलाकों से दूर नई बस्तियों में। राजस्‍थात तो वैसे भी खूबसूरत राज्‍यों में आता है। ऐसे में ये जगह आपके ल‍िए एक बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकती है।

jodhpur

देहरादून (उत्तराखंड)

राजधानी होने के बावजूद देहरादून का वातावरण बाकी बड़े शहरों से काफी बेहतर है। ये जगह आपको सुकून का एहसास द‍िलाएगी। देहरादून से कई पहाड़ी इलाके आसपास ही हैं। ऐसे में आप घूमने का प्‍लान बना सकती हैं।

मैसूर (कर्नाटक)

इस शहर को साफ-सुथरे और व्यवस्थित शहरों में गिना जाता है। मैसूर अब पर्यटकों की पसंदीदा लि‍स्‍ट में शामिल हो गया है। यहां आप कई ऐति‍हास‍िक इमारतों को भी देख सकती हैं।

varanasi

वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

धार्मिक रंग में रंगा ये शहर अब एयर क्वॉलिटी के लिहाज से भी बेहतर स्थिति में है। आप यहां आकर काशी व‍िश्‍वनाथ के दर्शन जरूर करें। गंगा क‍िनारे घाटों पर समय ब‍िताएं। आपको सुकून जरूर म‍िलेगा।

शिलांग (मेघालय)

इसे ‘Scotland of the East’ कहा जाता है। यहां की हरियाली, झरने और ठंडी हवाएं इसे सांस लेने के लिए सबसे ताजा और सुकूनभरी जगहों में शामिल करते हैं। ये जगह वाकई जन्‍नत से कम नहीं लगता है। अगर आप नेचर लवर हैं, तो आपको एक बार यहां जरूर जाना चाह‍िए।

jodhpur (1)

कूर्ग (कर्नाटक)

कॉफी के बागानों और पहाड़ियों से घिरा कूर्ग न सिर्फ द‍िखने में बेह‍द खूबसूरत है, बल्कि यहां की हवा भी बहुत ही साफ और प्रदूषणमुक्त है, जो इसे एक परफेक्ट हेल्दी ब्रेक बनाती है।

पौड़ी (उत्तराखंड)

समुद्र तल से करीब 1,500 मीटर की ऊंचाई पर बसा पौड़ी, अपने शांत माहौल और साफ हवा के लिए जाना जाता है। यहां सुबह की ठंडी हवा में टहलना खुद में एक थेरेपी जैसा एहसास देता है।

tanjawur

तंजावुर (तमिलनाडु)

साउथ इंड‍िया की खूबसूरती के बारे में तो हर कोई जानता है। तमि‍लनाडु का तंजावुर अपने मंदिरों और सांस्कृतिक धरोहर के अलावा क्लीन एयर सिटी के तौर पर भी पहचान बना रहा है।

इसे भी पढ़ें: हजारों का प्यूरीफायर नहीं, घर में लगाएं केवल 100 रुपये वाले ये 3 पौधे; प्रदूषित हवा से मिलेगा छुटकारा

इन सभी जगहों पर इंडस्ट्रियल स्मॉग और ट्रैफिक पॉल्यूशन बहुत कम है। यहां की हरियाली और साफ वातावरण इसे खास बनाते हैं। ऐसे में जो लोग दिल्ली की जहरीली हवा से थोड़ी राहत पाना चाहते हैं, उनके लिए ये डेस्टिनेशन परफेक्ट चॉइस हैं।

साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik/AI Generated

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।