दिवाली का त्योहार हमारे जीवन में खुशियों का रंग भरने के लिए आने वाला है। इस मौके पर खूब आतिशबाजी होती है। हालांकि पल भर की यह खुशी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है. खासकर आंखों पर पटाखों से निकलने वाले धुएं का गंभीर असर हो सकता है। आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे आप आंखों को पटाखे से निकलने वाले प्रदूषण से सुरक्षित रख सकते हैं। इस बारे में हमने हेल्थ एक्सपर्ट से भी बात की है डॉ नीरज संदूजा,एमबीबीएस, एमएस, ओफ्थल्मोलॉजिस्ट , एंड ऑय सर्जन, विआन ऑय एंडरेटिनासेंटर
आंखों को प्रदूषण से कैसे बचाएं
- पटाखे के आसपास जाएं तो गॉगल्स या सुरक्षात्मक चश्मा जरूर पहनें, जो आपके पूरे आंखों के क्षेत्र को ढके ताकि धुएं से आपकी आंखों की सुरक्षा हो सके।
- अगर आपकी आंखें बहुत ज्यादा सेंसिटिव है तो उन क्षेत्रों से दूर रहें, जहां पटाखे जलाए जा रहे हैं। यदि आप बाहर हैं तो सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
- पटाखों से निकलने वाले उत्तेजक तत्व आंखों को ड्राई कर सकते हैं, इसलिए अपनी आंखों को मॉइश्चराइज रखने के लिए लुब्रिकेंट्स आई ड्रॉप हमेशा अपने पास रखें।
- अगर आप काफी संवेदनशील है तो अपने घर को अच्छी तरह से सील करके रखें, ताकि धुएं के प्रवेश को रोक सकें। संभव हो तो एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें।
- आंखों में अगर धुंआ चल जाए तो इसे हाथों से ना रगड़े, क्योंकि केमिकल आपकी आंखों के गहराई में जा सकता है जिससे आपको अधिक जलन और आंखों से पानी आने की समस्या हो सकती है।
- बाहर आते जाते अगर आप धुएं के संपर्क में आए तो इन धुएं के कणों को हटाने के लिए घर आते ही अपने चेहरे और अपनी आंखों को साफ पानी से धोएं।
यह भी पढ़ें-दिवाली पर आपके बच्चे भी जलाते हैं पटाखे? आंखों को हो सकते हैं ये 5 नुकसान
- अगर आप आंखों में जलन या असुविधा महसूस करते हैं तो किसी आंखों के पेशावर से इलाज कराएं।
- पटाखे जलाने पर हाथों में बारूद के केमिकल्स लग जाते हैं, इससे आंखों को छूने पर जलन हो सकती है। इसलिए पटाखे जलाने के बाद अच्छी तरह से अपने हाथ को धोएं। बार-बार आंखों को छूने से बचें।
- घर के अंदर पटाखे जलाने से बच्चे क्योंकि यह दुआ आपके घर के अंदर फैल सकता है जिससे आपको समस्या हो सकती है।
यह भी पढ़ें-दिल को स्वस्थ रख सकते हैं ये फैट
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों