herzindagi
image

द‍िवाली पर प्रदूषण से ब‍िगड़ सकती है आपकी सुंदरता, ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट के इन खास नुस्खों से करें त्वचा और बालों की देखभाल

द‍िवाली का त्‍योहार नजदीक है। इसकी तैयारि‍यां महीने भर पहले से कर दी जाती हैं। इसी समय हवा में बढ़ने वाला धुआं और प्रदूषण हमारी स्किन और बालों को नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि इस फेस्टिव सीजन में हम अपनी स्किन और हेयर की एक्स्ट्रा केयर करें। हमने आपको बालों और स्‍क‍िन की देखभाल के ल‍िए कुछ असरदार घरेलू नुस्‍खों के बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी दी है।
Editorial
Updated:- 2025-10-15, 10:56 IST

दिवाली का त्योहार रोशनी और खुशियों से भरा होता है, लेकिन इसी समय हवा में बढ़ने वाला धुआं और प्रदूषण हमारी स्किन और बालों को नुकसान भी पहुंचा सकता है। पटाखों से निकलने वाले केमिकल्स और धूल से चेहरा बेजान लगने लगता है। स्किन पर पिंपल्स, रैशेज और एलर्जी जैसी दिक्कतें होने लगती हैं। बाल भी रूखे और कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इस फेस्टिव सीजन में हम अपनी स्किन और हेयर की एक्स्ट्रा केयर करें।

स्‍क‍िन और बालों की देखभाल करने के ल‍िए ब्यूटी एक्सपर्ट अमरीश कौर ने कुछ आसान और घरेलू टिप्स के बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी दी है। ये आपको इस दिवाली प्रदूषण से बचाकर नेचुरल ग्लो देंगे। आइए जानते हैं-

diwali beauty tips (1)

स्किन के लिए ब्‍यूटी टिप्स

  • ग्रीन टी को उबालकर ठंडा करें और आइस ट्रे में जमा लें। रोज सुबह एक क्यूब चेहरे पर घुमाएं। इससे स्किन पर जमी धूल साफ हाेगी, पोर्स टाइट होंगे और चेहरा तुरंत फ्रेश दिखेगा।
  • एक चम्मच बेसन में आधा टमाटर निचोड़कर मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और ड्राई होने पर सादे पानी से धो लें। इससे स्किन डिटॉक्स होती है, टैन हटता है और नेचुरल ग्लो आता है।
  • एलोवेरा जेल और खीरे का रस बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बोतल में रखें। दिन में दो से तीन बार चेहरे पर स्प्रे करें। ये स्किन को ठंडक देगा और धुएं से बचाएगा।
  • इसके अलावा आप रात में हनी-लेमन रिपेयर मास्क का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं। एक चम्मच शहद में 2 बूंद नींबू का रस मिलाएं। रात में सोने से पहले चेहरे पर पतली परत लगाएं। आधे घंटे बार चेहरे की सफाई कर लें। इससे आपका चेहरा चमकदार बनेगा।
  • अगर आपके चेहरे पर जलन, दाने या रैशेज हैं तो थोड़ा गुलाबजल लेकर उसमें चंदन पाउडर मिलाएं। चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें, फिर सादे पानी से धो लें। इससे आराम मिलेगा और स्किन ठंडी लगेगी।

इसे भी पढ़ें: पाना चाहती हैं नेचुरल ब्राइडल ग्‍लो, तो अपनाएं ये 4 ब्‍यूटी ट‍िप्‍स; आपसे नजरें नहीं हटा पाएंगे प‍िया

 

diwali beauty tips

बालों के ल‍िए टि‍प्‍स

  • धुआं और धूल बालों पर भी चिपक जाते हैं, जिससे स्कैल्प में गंदगी जमती है। इसलिए बाल धोने से पहले थोड़ी केयर जरूरी है। अगर आपके बाल ड्राई हैं, तो रात में हल्का तेल लगाकर सोएं। बाल धोने के लिए हमेशा माइल्ड हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करें
  • इसके अलावा कुछ नीम की पत्तियां नारियल तेल में उबाल लें। ठंडा होने पर इसे बालों की जड़ों में लगाएं। ये स्कैल्प की गंदगी, डैंड्रफ और खुजली से राहत देता है।
  • दाे चम्मच एलोवेरा जेल में ए‍क चम्मच दही मिलाएं। बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। इससे बालों में नमी आती है और वो मुलायम बनते हैं।
  • एक चम्मच मेथी दाने रातभर भिगोकर पीस लें, फिर उसमें 2 चम्मच प्याज का रस मिलाएं। इसे स्कैल्प पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें। ये हेयरफाल रोकने और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: आजमाएं एक्सपर्ट का बताया ये स्किन केयर, सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा के लिए हैं बेस्ट

 

द‍िवाली की रौनक के बीच अपनी स्किन और बालों की देखभाल भी उतनी ही जरूरी है। थोड़ी सी सावधानी और ये आसान घरेलू टिप्स अपनाकर आप प्रदूषण, धुएं और केमिकल्स से खुद को बचा सकती हैं। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।