दिवाली का पर्व न केवल दीपों और खुशियों का त्योहार है, बल्कि यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का समय भी माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अमावस्या की रात यानी दिवाली की रात घर की ऊर्जा पूरी तरह से बदलने की क्षमता रखती है। दिवाली को रात को किए गए कुछ विशेष उपाय आपके घर और परिवार के लोगों को बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से बचा सकते हैं। अगर आपको बुरी नजर की वजह से बार-बार धन की हानि, मानसिक तनाव होता है या घर में बिना वजह कलह-कलेश होता है तो आप यहां बताए कुछ उपायों को आजमाकर बुरी नजर को दूर कर सकती हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें उन आसान उपायों के बारे में जिन्हें आप दिवाली की रात को आजमा सकती हैं और किसी भी तरह के नजर दोष को दूर कर सकती हैं।
ज्योतिष के अनुसार नमक और नींबू दोनों ही नकारात्मक ऊर्जा को सोखने वाले तत्व माने जाते हैं। अगर आप दिवाली की रात एक नींबू को बीच से काटें और उसमें थोड़ा सा नमक डालें। इस नींबू को यदि आप घर में पूजा के स्थान पर रख दें या फिर घर के मुख्य द्वार में प्रवेश करने की बाईं तरफ रख दें तो आपको किसी भी तरह की बुरी नजर से छुटकारा पाने में मदद मिल्स सकती है।
इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का बॉस होता है। दिवाली के अगले दिन इस नींबू को किसी नदी में प्रवाहित कर दें या फिर पेड़ के नीचे रख दें। इससे आपके घर की किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद मिल सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: Diwali Calendar 2025: धनतेरस से भाईदूज तक, दीपोत्सव के सभी पर्वों का पूरा कैलेंडर और शुभ मुहूर्त यहां जानें
पुराने समय से ही दिवाली की रात को सरसों के तेल के दीपक से काजल बनाने की प्रथा चली आ रही है। काजल को किसी भी बुरी नजर से बचाने की सामग्री माना जाता है, इसी वजह से बुरी शक्तियों से बचाव के लिए लोग बच्चों को भी काजल का टीका लगाते हैं।
दिवाली की रात जब आप लक्ष्मी पूजन करें, तब आप मिट्टी के कच्चे दीये में काजल बनाएं और अपने दाहिने हाथ की अनामिका उंगली से घर के मुख्य द्वार के ऊपर की तरफ थोड़ा सा काजल का टीका लगाएं। इस उपाय से आपके घर के भीतर प्रवेश करने वाली किसी भी तरह की बुरी नजर से बचा जा सकता है और घर के भीतर कोई नकारात्मक शक्ति प्रवेश नहीं करती है।
कपूर और लौंग दोनों ही ऐसी सामग्रियां हैं जो किसी भी बुरी नजर के असर को कम करने में मदद करती हैं। ऐसा कहा जाता है कि अगर आप घर में नियमित रूप से कपूर के साथ लौंग जलाती हैं और इसका धुआं पूरे घर में फैलने देती हैं तो आपके घर में किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं हो सकता है।
ऐसे ही यदि आप बुरी नजर को घर से दूर रखना चाहती हैं तो दिवाली की रात को आप लौंग और कपूर को जरूर जलाएं। दिवाली की रात के समय ये उपाय करने से आपको और घर को किसी भी तरह की नजर नहीं लगती है और यदि आपके घर में कोई भी बुरी शक्ति है तो इसको भी दूर करने में मदद मिलती है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।