कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है, ऐसे में अधिकतर महिलाएं पटाखों की खरीदारी करना शुरू कर देंगी। पटाखे खरीदने से पहले बता दें कि इन दिनों अधिकतर घरों में ग्रीन पटाखों का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अधिकतर लोग अब ग्रीन पटाखे खरीदने के लिए बेताब हो रहे हैं। , लेकिन क्या आप जानती हैं क्यों ग्रीन पटाखें साधारण पटाखों से अलग है? अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे, की ग्रीन पटाखे क्या होते हैं और इस तरह के पटाखे आपको दिल्ली के किन बाजारों में मिल सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
हर साल दीपावली के दौरान लोग पटाखों से इस खास त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में साधारण पटाखों से होने वाले प्रदूषण के कारण दिल्ली जैसे शहरों में लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस साल अब आप पारंपरिक पटाखों की जगह ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल कर इन तकरीबन 30% तक कम प्रदूषण फैलाते हैं। यही नहीं ग्रीन पटाखों में रसायनों का इस्तेमाल बहुत कम होता है, जिससे धुंआ और इनसे आने वाली आवाज भी कम रहती हैं।
सबसे पहली सफल: इन पटाखों में पोटेशियम नाइट्रेट जैसे ऑक्सिडाइजर का उपयोग होता है, लेकिन हानिकारक बेरियम नाइट्रेट का नहीं।
दूसरा स्टार: ये ऐसे पटाखे होते हैं, जिनमें कम हानिकारक रसायनों का उपयोग किया जाता है, जिससे प्रदूषण का खतरा भी कम होता है।
तीसरा स्वास: जब इन पटाखों को जलाया जाता है, तो इससे पानी की भाप निकलती है, जो हवा में मौजूद धूल-कणों को अपने में सोख लेती है और इससे हवा में जहर भी नहीं फैलता है।
दिल्ली में कई जगहों पर पारंपरिक पटाखों की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है, लेकिन अब आप कुछ बाजार से ग्रीन पटाखों की खरीदारी कर सकती हैं। आप दिल्ली के सबसे फेमस सदर बाजार जा सकती हैं, इस बाजार में आपको बजट में ग्रीन पटाखे मिल जाएंगे। इस बाजार को एशिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक मन गया है और खासकर त्योहारों से पहले पटाखों की बिक्री के लिए यह पूरी दिल्ली में फेमस है। इस बाजार में आपको ग्रीन पटाखे लाइसेंस प्राप्त दुकानों आसानी से मिल जाएंगे।
दिल्ली के सदर बाजार के बाद आप एक और बाजार एक्सप्लोर कर सकती हैं। दिल्ली का चांदनी चौक बाजार भी त्योहार पर खरीदारी के लिए काफी फेमस है। यहां पर आपको कई पुरानी और बड़ी दुकानें दिख जाएंगी, जहां से आप ग्रीन पटाखे अपने बजट में खरीद सकती हैं। इस बाजार में ऐसी कई दुकानें हैं,जिनके पास पटाखे बेचने का विशेष लाइसेंस है।
यह भी पढ़ें : Firecracker Safety Tips: दिवाली के पर्व पर पटाखे जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, त्योहार होगा और भी खास
इसके अलावा अगर आप नोएडा में रहती हैं और यही आस पास से ग्रीन पटाखे खरीदने का सोच रही हैं, तो आप नोएडा के भंगेल और सेक्टर 110 के बाजारों को भी एक्सप्लोर कर सकती हैं। इन बाजारों में ऐसी कई पटाखे की दुकानें हैं, जिन्हें ग्रीन पटाखे बेचने का लाइसेंस मिला है।
ध्यान रहे जब भी आप ग्रीन पटाखे खरीदे, तो पैकेट पर CSIR-NEERI (राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान) का लोगो जरूर देखें। इसके अलावा आपको इन पटाखों के बॉक्स पर हरा क्यूआर कोड भी दिखेगा। यह क्यूआर असली ग्रीन पटाखे की पहचान बताता है।
यह भी पढ़ें : बढ़ते प्रदूषण की वजह से बैन है पटाखे तो क्या हुआ, बिना शोर किए ऐसे बनाएं दिवाली को धमाकेदार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिंदगी के साथ।
Image Credit - meta AI
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।