herzindagi
prevent from fever

तेजी से बढ़ रहे हैं वायरल फीवर के मामले, यहां जानिए बचाव के टिप्स

बदलते मौसम में वायरल फीवर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं,ऐसे में इससे बचने के लिए आप ये कुछ टिप्स अपनाएंगे तो हेल्दी रहेंगे।
Editorial
Updated:- 2023-09-12, 19:15 IST

Tips To Deal With Viral Fever: देश के कई हिस्सों में वायरल फीवर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन लगी है। ऐसे में अगर आप जरा भी लापरवाही करते हैं तो आप भी बीमारी के चपेट में आ सकते हैं। खास कर जिन लोगों की इम्युनिटी कमज़ोर है उनके संक्रमित होने की संभावना काफी ज्यादा रहती है। इस बदलते मौसम में अगर आप भी खुद को वायरल फीवर के चपेट में आने से बचाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट के बताए ये उपाय आपके काम आ सकते हैं।

वायरल फीवर से बचने के उपाय ( Tips To Prevent From Viral Fever)

How do you recover from a viral fever fast

बाहर का खाने से बचें

वायरल फीवर से बचाव करना है तो सबसे पहले आपको अपने खानपान का ध्यान रखना होगा। इस दौरान बाहर खाने पीने से आप आसानी से इन्फेक्शन के चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि घर में बना हुआ ताजा और गरम खाना ही खाएं।

इम्यूनिटी बूस्ट करें

संक्रमण से बचाव के लिए इम्यूनिटी बूस्ट करने पर काम करें। आप दिन भर में कम से कम दो बार हर्बल टी का सेवन करें। लौंग और तुलसी (ऐसे करें तुलसी के पत्तों का सेवन) का चाय पीना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि ये दोनों एंटीवायरल गुणों से भरपूर होते हैं।

हाइड्रेटेड रहें

संक्रमण से बचने के लिए हाइड्रेट रहने की कोशिश करें। क्योंकि जब आप हाइड्रेट रहते हैं तो शरीर से विषाक्त पदार्थ आसानी से निकल जाते हैं। वहीं जब भी पानी पिएं,पानी को उबालकर पिएं।

मास्क लगाएं 

अगर आप ट्रेवल कर रहे हैं या घर से बाहर जा रहे हैं तो मास्क जरूर लगाएं,हो सकता है आपके पास वाला व्यक्ति संक्रमित हो और उससे आपको भी बीमारी फैल जाए। ऐसे में मास्क भी लगाएं और सैनिटाइजिंग का भी खास ख्याल रखें। ट्रैवलिंग के दौरान हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

यह विडियो भी देखें

What food is good for viral fever

संतुलित आहार लें

वायरल इंफेक्शन से बचने के लिए डाइट में हरी सब्जियों (मानसून में क्यों नहीं खानी चाहिए हरी सब्जी), फल और विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करें। तला भुना हुआ खाने से बचें।

यह भी पढ़ें-Fever Remedies: सिरदर्द और बुखार नहीं करेगा परेशान, रोज सुबह खाली पेट पिएं यह पानी

साफ सफाई

स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। बिना हाथ धोए अपने चेहरे, मुंह और नाक को छूने से परहेज करें। अगर आपके घर में कोई वायरल फीवर से संक्रमित है तो बीमार व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।

यह भी पढ़ें-Expert Tips: बुखार के बाद मुंह में आई कड़वाहट को कम कर सकते हैं ये उपाय

 


अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।