मेनोपॉज एक नेचुरल प्रक्रिया है, जिससे एक न एक दिन हर महिला को गुजरना पड़ता है। इस दौरान शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव आते हैं, जिसका सीधा असर मेटाबॉलिज्म पर पड़ता है। इससे फैट स्टोरेज होने लगता है और आपका वजन बढ़ जाता है। खास करके पेट और कमर के आसपास चर्बी चढ़ने लगती है। ध्यान ना दिया जाए तो वजन घटाना मुश्किल हो सकता है। लेकिन, आप चिंता मत कीजिए। क्योंकि हम लाए हैं आपके लिए पांच स्मार्ट वेट लॉस टिप्स जो आप मेनोपॉज के बाद फॉलो करके आसानी से वजन घटा सकती हैं। इस बारे में हमारे साथ जानकारी साझा कर रही हैं एक्सपर्ट काजल अग्रवाल।
एक्सपर्ट बताती हैं की रात का खाना जल्दी और हल्का खाएं। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि मेनोपॉज के बाद इन्सुलिन सेंसटिविटी शाम के वक्त कम हो जाती है। इसका मतलब यह है कि अगर आप रात को भारी खाना खाती है, तो वह डायरेक्ट फैट में बदल सकता है।
View this post on Instagram
अपनी डाइट में फाइटोएस्ट्रोजन शामिल करें। मेनोपॉज के बाद शरीर में एस्ट्रोजन लेवल गिर जाता है, जिससे फैट पेट पर जमा होने लगता है। इसके लिए आप अलसी के बीज, तिल के बीज, टोफू जैसे फाइटोएस्ट्रोजन युक्त आहार हार्मोन को नेचुरल बैलेंस करने में मदद करते हैं।
यह विडियो भी देखें
मेनोपॉस के बाद मसल्स लॉस तेजी से होता है, जिससे मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है। तो इसलिए हफ्ते में 2 से 3 दिन वेट ट्रेनिंग या बॉडी वेट एक्सरसाइज करें। डाइट में कद्दू के बीज, पालक, बादाम जैसे मैग्नीशियम युक्त आहार लें, जो स्ट्रेस हार्मोन को भी काम करता है।
पाचन तंत्र में मौजूद बैक्टीरिया एस्ट्रोजन हार्मोन को प्रोसेस करने और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए गट का ख्याल रखें। इडली, फर्मेंटेड फूड, प्याज, लहसुन जैसे प्रीबायोटिक फूड्स को रोजाना डाइट में शामिल करें।
प्रोटीन साइकलिंग अपनाएं। दरअसल लगातार हाई प्रोटीन डाइट शरीर पर दबाव डाल सकती है। इसलिए हफ्ते में दो दिन हाई प्रोटीन लें और तीसरे दिन प्लांट बेस्ड या हल्का भोजन करें। इससे मेटाबॉलिज्म एक्टिव रहता है और हार्मोन भी बैलेंस रहता है।
यह भी पढ़ें-सावन में खाएंगी यह पत्ता तो डॉक्टर की महंगी दवा से नहीं, फ्री में दूर होंगे 10 रोग
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstocks
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।