फर्मेंटेड फूड्स जैसे इडली, डोला और किमची आपके अक्सर खाए होंगे और ये लगभग सभी को पसंद भी होते हैं। स्वाद से भरपूर ये फर्मेंटेड फूड्स, सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। फर्मेटेंड फूड्स यानी वो फूड्स जिन्हें फर्मेंटेशन प्रोसेस के जरिए बनाया जाता है। इस प्रोसेस में खाने में कई बैक्टीरिया पनपते हैं, वो सेहत को फायदा पहुंचाते हैं। इन्हें प्रोबायोटिक्स कहा जाता है और यह गट हेल्थ समेत पूरे शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि हम सभी को डाइट में इन फूड्स को जरूर शामिल करना चाहिए। स्वाद से भरपूर इन फर्मेंटेड फूड्स को अगर आप डाइट में शामिल करेंगी, तो इससे सेहत को क्या फायदा मिल सकता है, चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी डाइटिशियन नंदिनी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।
यह भी पढ़ें- हेल्दी फैट्स से भरपूर होते हैं ये फूड्स, जरूर करें डाइट में शामिल
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- महिलाओं के लिए वरदान से कम नहीं हैं ये सुपरफूड्स, रोजाना करें डाइट में शामिल
फर्मेंटेड फूड्स खाने से सेहत को ये फायदे मिल सकते हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।