डायबिटीज के मरीज खाएं इस आटे की रोटी, कंट्रोल होगा ब्लड शुगर लेवल

डायबिटीज के मरीज कुट्टू के आटे की रोटी खाकर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं। आइए जानते हैं डायबिटीज के मरीजों के लिए कैसे फायदेमंद है कुट्टू का आटा?

 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-01-09, 12:52 IST
kuttu flour chapati for diabetes

Buckwheat Flour Chapati:डायबिटीज लाइफस्टाइल से जुड़ी एक गंभीर समस्या है जिसका कोई इलाज नहीं है। हालांकि, आप सही डाइट को रूटीन में शामिल करके इसे कंट्रोल में रख सकते हैं। डायबिटीज के मरीज अक्सर ऐसे खाद्य पदार्थ को चुनते हैं जिससे उनका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहे। यही वजह है कि डायबिटीज के मरीजों को अक्सर रोटी खाने से परहेज करना पड़ता है।

क्योंकि गेहूं में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है, जिससे ब्लड शुगर का स्तर तेजी से बढ़ता है। ऐसे में आप इसकी जगह पर इस खास आटे की रोटी का सेवन कर सकते हैं। इस बारे में डायटीशियन शीनम मल्होत्रा जानकारी दे रही हैं।

डायबिटीज के मरीजों के लिए कैसे फायदेमंद है कुट्टू का आटा?

kuttu ka atta

डायटीशियन शीनम मल्होत्रा के मुताबिक डायबिटीज के मरीजों को कुट्टू के आटे की रोटी का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। वैसे तो इस आटे का व्रत में ही सेवन किया जाता है लेकिन नॉर्मल डे में भी आप इसे शामिल कर सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक ब्लड शुगर को संतुलित रखने में कुट्टू का आटा फायदेमंद होता है। बता दें कि इसमें कार्ब्स की मात्रा कम होती है और यह हाइपोग्लाइसेमिक फूड है। वहीं इस आटे में फाइबर और फाइटोन्यूट्रिएंट्स भी मौजूद होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ने से रोकते हैं। फाइबर को अवशोषित करने और तोड़ने में शरीर असमर्थ होता है। यह रक्त शर्करा में उसे तरह की वृद्धि का कारण नहीं बनता है जिस तरह से अन्य कार्बोहाइड्रेट कर सकते हैं। यह आपका ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में मदद कर सकता है। (ज्यादा फाइबर का सेवन करने से होते हैं ये नुकसान)

यह भी पढ़ें-बैड कोलेस्ट्रॉल कम कर सकते हैं ये छोटे बीज, आप भी करें ट्राई

buckwheat flour

वहीं यह मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है। बता दें कि जिन लोगों का मेटाबॉलिज्म कमजोर होता है, उनके ग्लूकोज का स्तर भी अनियमित हो जाता है। ऐसे में कुट्टू का आटा मधुमेह पीड़ितों के लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा इससे वजन कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है।दरअसल इसे खाने से आपको लंबे वक्त तक भूख नहीं लगती है और आप ओवरईटिंग से बच जाते हैं।

यह भी पढ़ें-सर्दी और जुकाम की होगी छुट्टी अगर करेंगी इन हर्ब्स का सेवन

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP