herzindagi
breast cancer prevention foods

ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लाइफस्टाइल में करें ये 6 बदलाव, नहीं होगा कैंसर का जोखिम

ब्रेस्टफीडिंग के समय में अगर आप अपने लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करती हैं, तो आपको कैंसर का खतरा कम हो सकता है। आइए एक्सर्ट से इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-08-02, 22:41 IST

आजकल ब्रेस्ट कैंसर के कई मामले सामने आ रहे हैं। इस बिमारी ने बॉलीवुड हसीनाओं तक को अपना शिकार बना लिया है। टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस हीना खान भी ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। ऐसे में, इस आर्टिकल में हम एक्सपर्ट के बताए कैंसर के जोखिम और इससे बचाव के कुछ सुझाव देने वाले हैं। 

दरअसल, कई बार ब्रेस्टफीडिंग भी कैंसर के खतरों को जन्म देता है। ऐसे में, जरूरी है कि आप ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कुछ बातों का ख्याल रखें। इस दौरान की गई गलती बहुत भारी पड़ सकती है। इसलिए आज हम ब्रेस्टफीडिंग माताओं के लिए कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव के कुछ टिप्स बताने वाले हैं। 

इन जीवनशैली में बदलावों को अपनाकर स्तनपान माताएं कैंसर के जोखिम को कम कर सकती हैं। तो आइए दिल्ली के मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्स एंड गायनी की वरिष्ठ निदेशक और यूनिट प्रमुख ने डॉ. अनुराधा कपूर से इस बारे में जानते हैं।

स्वस्थ आहार

breastfeeding lifestyle

एक स्वस्थ और संतुलित आहार लें जिसमें फल, सब्जियां, साबुत अनाज और लीन प्रोटीन शामिल हों। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ऐसे आहार खाने से आप स्वस्थ रहेंगी और कैंसर के खतरे से भी बच सकती हैं। मछली और जैतून के तेल की प्रचुरता वाला आहार स्तन कैंसर को कम कर सकता है।

नियमित व्यायाम

शारीरिक गतिविधि में वृद्धि से कैंसर का जोखिम कम हो सकता है। इसके लिए नियमित व्यायाम करना सही माना जाता है। सप्ताह में कम से कम 150 मिनट मध्यम तीव्रता वाले व्यायाम या 75 मिनट उच्च तीव्रता वाले व्यायाम करें।

वजन प्रबंधन

breastfeeding lifestyle which prevent cancer risk

उच्च बीएमआई या रजोनिवृत्ति के दौरान वजन बढ़ना महिलाओं में स्तन कैंसर के उच्च जोखिम से जुड़ा हुआ है। ऐसे में इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने शरीर को स्वस्थ बनाएं रखें और वजन बढ़ने से बचाएं। स्तनपान के दौरान वजन को मेंटेन रखकर कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

धूम्रपान बंद करें

स्तनपान के दौरान धूम्रपान करने से कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में, धूम्रपान बंद करना बेहद जरूरी है। आपके लाइफस्टाइल में किए गए ये बदलाव आपके लिए सेहतमंद हो सकते हैं। साथ ही, कैंसर के जोखिम को भी कम किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- धूम्रपान की आदत छोड़ने के लिए लाइफस्टाइल में करें ये 5 छोटे बदलाव

अल्कोहल का सेवन कम करें

अल्कोहल का सेवन करने से कैंसर के जोखिम बढ़ जाते हैं। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान शराब का सेवन स्तन कैंसर के खतरे को बढ़ा देता है। ऐसे में, अल्कोहल का सेवन कम करने से कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- इन फूड्स से नेचुरली बढ़ता है ब्रेस्‍ट मिल्‍क, नई माएं डाइट में शामिल करें

रात की शिफ्ट में काम 

how can breastfeeding prevent breast cancer

ब्रेस्टफीडिंग माताओं के लिए देर रात तक जागना या रात की शिफ्ट में काम करने से कैंसर का खतरा बढ़ता है। ऐसे में जरूरी है कि ऐसी महिलाएं रात की नींद पूरी लें। साथ ही, अपने डॉक्टर से नियमित जांच कराते रहें।  

इसे भी पढ़ें- ब्रेस्ट फीड करवाने वाली महिलाओं को सुबह उठकर जरूर पीना चाहिए ये ड्रिंक

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।