herzindagi
mistakes you should avoid while having seeds tips

सीड्स को डाइट में शामिल करते समय नहीं करनी चाहिए ये 4 गलतियां

सीड्स को सेहत के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। हालांकि, कई बार इन्हें डाइट में शामिल करते समय की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियां सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-02-23, 17:40 IST

हेल्दी रहने के लिए सबसे जरूरी है कि डाइट पर ध्यान दिया जाए। अमूमन हम सभी अपनी डाइट में तरह-तरह की सब्जियों व फल को जगह देते हैं। लेकिन नट्स व सीड्स की तरफ किसी का ध्यान ही नहीं जाता है, जबकि यह भी सेहत के लिए उतने ही जरूरी है। खासतौर से, नट्स तो लगभग पूरी तरह से ही नजरअंदाज कर दिए जाते हैं।

जबकि सीड्स कई तरह के विटामिन, मिनरल्स, हेल्दी फैट्स, ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन आदि आवश्यक पोषक तत्वों से भरे होते हैं। उदाहरण के लिए, चिया सीड्स ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, वहीं अलसी के बीज में लिगनेन और फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

इसी तरह, कद्दू के बीज मैग्नीशियम और जिंक का अच्छा स्रोत माने गए हैं। ऐसा देखा जाता है कि लोग अगर सीड्स खाते भी हैं, तो उसका सेवन गलत तरीके से करते हैं, जिससे उन्हें फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ता है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको सीड्स का सेवन करते समय की जाने वाली कुछ छोटी-छोटी गलतियों के बारे में बता रही हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए-

जरूरत से ज्यादा खाना

Who should avoid eating seeds

यह सच है कि सीड्स सेहत के लिए काफी अच्छे होते हैं और इनके सेवन से आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। लेकिन वे कैलोरी से भरपूर भी होते हैं। इसलिए, अगर सीड्स खाते समय उसकी मात्रा का ध्यान नहीं रखते हैं तो ऐसे में आप अतिरिक्त कैलोरी का सेवन कर लेते हैं। लगातार ऐसा करने से आपका वजन बढ़ सकता है। आप दिनभर में एक से दो चम्मच सीड्स ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या पिस्ता खाने से भी कम हो सकता है वजन, एक्सपर्ट से जानें

एक ही तरह के सीड्स का सेवन करना

What foods with seeds should you avoid Expert

यह सच है कि सीड्स सेहत के लिए काफी अच्छे होते हैं, लेकिन हर सीड्स में अलग तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसलिए, हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आप अलग-अलग तरह के सीड्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। आप कद्दू से लेकर सूरजमुखी तक के बीजों को सेवन करें। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि लोग एक ही तरह के सीड्स का लगातार सेवन करते हैं, जिससे वह अन्य कई जरूरी पोषक तत्वों से वंचित रह जाते हैं।

 

गलत तरीके से सेवन करना

Which seeds Cannot be eaten, seeds eating mistakes

सीड्स सेहत के लिए लाभकारी होते हैं, लेकिन उनका सेवन करने का भी एक सही तरीका होता है। जब इन्हें गलत तरीके से खाया जाता है तो सेहत पर विपरीत असर पड़ सकता है। मसलन, अलसी के बीज को पीसकर खाना चाहिए। अलसी के बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, लेकिन शरीर को साबुत अलसी को पचाने में कठिनाई होती है। उपभोग से पहले उन्हें पीसने से उन्हें पचाना अधिक आसान होता है। साथ ही साथ, पोषक तत्वों का बेहतर अवशोषण होता है। इसी तरह, अगर आप चिया सीड्स का सेवन करते हैं तो उन्हें खाने से पहले पानी में भिगो लें, जिससे उनकी जेल जैसी कंसिस्टेंसी बन जाए और आप बेहतर तरीके से उन्हें खा सकें।

इसे भी पढ़ें: इन वजहों से बच्चों को नहीं देने चाहिए अधिक बादाम

 


प्रोसेस्ड बीज को चुनना 

आज के समय में सीड्स को और भी अधिक टेस्टी बनाने के लिए माकेट में रोस्टेड या सॉल्टेड वैरायटीज में प्रोसेस्ड सीड्स मिलते हैं। लोग इन्हें बेहद चाव से खाते हैं, जबकि इनमें अतिरिक्त ऑयल, शुगर या फिर नमक हो सकता है। जिससे आपकी सेहत को फायदा कम और नुकसान अधिक होता है। बेहतर होगा कि आप कच्चे या फिर बहुत ही कम प्रोसेस्ड सीड्स को चुनें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।