उम्र से 10 साल जवां दिखने के लिए डाइट में शामिल करें ये नट्स और सीड्स

जवां दिखना हर किसी की चाहत होती है। एजिंग को हम रोक नहीं सकते हैं, लेकिन इसे खान-पान की सही आदतों, हेल्दी रूटीन और स्किन केयर की मदद से आप बेशक उम्र से कम नजर आ सकती हैं।

anti ageing foods

आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि कुछ लोग अपनी उम्र से काफी कम नजर आते हैं। वहीं, कुछ लोग समय से पहले ही बूढ़े नजर आने लगते हैं। यूं तो एजिंग एक नेचुरल प्रोसेस है और इसे रोकना हमारे हाथ में नहीं है। बढ़ती उम्र का असर हमारे शरीर, हमारी एनर्जी और हमारी सेहत पर भी होता है। जवां दिखना हर किसी की चाहत होती है। एजिंग को हम रोक नहीं सकते हैं, लेकिन इसे खान-पान की सही आदतों, हेल्दी रूटीन और स्किन केयर की मदद से आप बेशक उम्र से कम नजर आ सकती हैं। कई लोगों में एजिंग के साइन्स उम्र से पहले ही दिखाई देने लगते हैं।

उम्र से कम दिखने के लिए डाइट में कुछ खास नट्स और सीड्स को शामिल करना चाहिए। इस बारे में डाइटिशियन मनप्रीत जानकारी दे रही हैं। मनप्रीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।

एजिंग को कम करने के लिए खाएं बादाम

almonds for skin health

बादाम खाने से शरीर को एनर्जी और जरूरी न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं। इसके अलावा इसे खाने से एजिंग के प्रोसेस को भी स्लो किया जा सकता है। बादाम स्किन हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है और यह चेहरे के ग्लो को भी बनाए रखता है। बादाम में विटामिन ई भरपूर मात्रा में होते हैं। ये त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं और फ्री रेडिकल्स से होने वाले स्किन डैमेज को रोकते हैं। यह झुर्रियों को भी कम करता है।

बढ़ती उम्र को रोकने में मदद कर सकता है अखरोट

walnuts for anti aging

अखरोट में भी विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है। ये भी त्वचा को अंदर से पोषण देता है और स्किन को डैमेज से बचाता है। अखरोट में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। इसकी मदद से एजिंग के प्रोसेस को धीमा किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स, स्किन को प्रोटेक्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें-ये 5 नट्स आपको रखते हैं सेहतमंद, रोजाना भिगोकर खाएं

एंटी- एजिंग के लिए खाएं कद्दू के बीज

कद्दू के बीजों में प्रोटीन, फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड, कई विटामिन्स और आयरन जैसे कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। ये शरीर को एनर्जी देते हैं, खून की कमी को दूर करते हैं, बालों को झड़ने से रोकने में मदद करते हैं। साथ ही, ये एजिंग के साइन को भी कम करते हैं। एजिंग के लक्षणों को कम करने के लिए कद्दू के बीज को डाइट में शामिल करें। ये भी विटामिन-ई से भरपूर होते हैं। इन्हें खाने और इनका बना फेस पैक लगाने दोनों से ही फायदा होता है।

यह भी पढ़ें-Soaked Nuts: भीगे हुए बादाम और किशमिश से करें दिन की शुरुआत, मिलेंगे कई फायदे

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

https://www.surveymonkey.com/r/Jagran_News_Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP