
आज के समय में हम सभी अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। इन्हीं में से एक है कोकोनट मिल्क। यह बहुत ही नरिशिंग होता है। विटामिन्स, हेल्दी फैट्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर, कोकोनट मिल्क आपकी स्किन के लिए किसी नेचुरल स्पा ट्रीटमेंट से कम नहीं है। यह ना केवल सूखी त्वचा को हाइड्रेट करता है, बल्कि जलन को शांत करके सूदिंग अहसास भी करवाता है। साथ ही साथ, बिना किसी हार्श केमिकल्स के आपकी स्किन को निखार भी मिलता है।

आप कोकोनट मिल्क को बतौर फेस मास्क इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, इस दौरान आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप कोकोनट मिल्क को सही तरह से इस्तेमाल करें। अगर कोकोनट मिल्क फेस मास्क का इस्तेमाल करते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियों को दोहराया जाए तो इससे आपकी स्किन पर उल्टा असर हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कोकोनट मिल्क फेस मास्क का इस्तेमाल करते हुए की जाने वाली कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रही हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए-
अक्सर लोग सुविधा को ध्यान में रखते हुए कैन वाला, मीठा या पुराना नारियल दूध इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें शुगर, प्रिजर्वेटिव्स और एडिटिव्स होते हैं, जो पोर्स को बंद कर सकते हैं और आपको रैशेज भी हो सकते हैं। इसलिए, हमेशा फ्रेश कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करें।
कोकोनट मिल्क फेस मास्क बनाते समय आप अन्य किन इंग्रीडिएंट्स को शामिल कर रही हैं, यह भी बहुत मायने रखता है। अगर आप इसके साथ नींबू, बेकिंग सोडा या कुछ एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपकी स्किन ड्राई या इरिटेट हो सकती है।
-1761194601764.jpg)
बेहतर होगा कि आप अपनी स्किन की जरूरत को समझते हुए कोकोनट मिल्क के साथ शहद, हल्दी, एलोवेरा जेल व गुलाब जल आदि को मिक्स करें।
इसे भी पढ़ें - ऑयली स्किन वाली लड़कियों के लिए एक्सपर्ट का होममेड मॉइस्चराइजर, जानें बनाने का तरीका
कोकोनट मिल्क फेस मास्क बनाते समय उसकी कंसिस्टेंसी का भी ख्याल रखा जाना चाहिए। मास्क बहुत पतला या थिक नहीं होना चाहिए। अगर वह बहुत थिक होता है तो आप इसे स्किन पर सही तरह से नहीं लगा पाती हैं और फिर इसे हटाते समय भी अवशेष चेहरे पर रह जाते हैं। वहीं, बहुत पतला फेस मास्क लगातार टपकता रहता है और फिर उसका उतना अच्छा असर नहीं होता है।
पैच टेस्ट भूल जाना भले ही कोकोनट मिल्क नेचुरल इंग्रीडिएंट है, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि यह आपकीस्किन के लिए एकदम सुरक्षित है। कभी-कभी नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से भी स्किन में एलर्जी या खुजली की शिकायत हो सकती है। हो सकता है कि आपको स्किन में जलन का अहसास भी हो। इसलिए, पैच टेस्ट को स्किप करने की गलती ना करें। आप इसकी थोड़ी सी मात्रा अपने आर्म के अंदर या कान के पीछे लगाएं। करीबन 15-20 मिनट इंतजार करें। अगर कोई रैश, लालिमा या खुजली हो, तो इसे चेहरे पर न लगाएं।
इसे भी पढ़ें - Homemade Face Pack: बदलते मौसम में चेहरा नहीं दिखेगा ड्राई, लगाएं होममेड Face Pack
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।