herzindagi
what  can help be in distance from tobacco

World No Tobacco Day 2024: धूम्रपान की आदत छोड़ने के लिए लाइफस्टाइल में करें ये 5 छोटे बदलाव

क्या आप भी स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं लेकिन छोड़ नहीं पा रहे हैं? अगर हां तो आज ही से इन टिप्स को फॉलो करें इससे स्मोकिंग छोड़ने में आसानी होगी।
Editorial
Updated:- 2024-05-29, 23:16 IST

धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है। हर एक सिगरेट के डिब्बे पर यह लिखा होता है। लेकिन इस वार्निंग के बाद भी लोग धड़ल्ले से सिगरेट का सेवन करते हैं। स्मोकिंग के कारण लोग कई तरह की गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इससे होने वाले फेफड़ों की बीमारियों में क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और फेफड़ों के कैंसर शामिल हैं। अगर आप भी तंबाकू से दूरी बनाना चाहते हैं और समझ नहीं आ रहा है कि इससे कैसे दूरी बनाया जाए तो हम आपको एक्सपर्ट के बताए कुछ टिप्स बता रहे हैं जिससे आपको काफी मदद मिलेगी

धूम्रपान की आदत छोड़ने के लिए लाइफस्टाइल में करें ये 5 छोटे बदलाव

no smoke

  • धूम्रपान की आदत छोड़ने के लिए आप निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी का सहारा ले सकते हैं। यह उन शुरुआती चीजों में से एक है जिसे लोग शुरुआत करते हैं। निकोटिन गम या पैच तंबाकू की लालसा को कम करने में मदद करता है। यह शरीर में निकोटिन की कुछ आपूर्ति तो करता है लेकिन तंबाकू जैसे हानिकारक रसायन नहीं होते हैं
  • हर किसी के खुद के ट्रिगर पॉइंट्स होते हैं जो धूम्रपान की इच्छा को जन्म देते हैं। अगर आप धूम्रपान से दूरी बनाना चाहते हैं तो इन ट्रिगर को पहचाने और इससे बचें, जैसे पार्टियों में जाना,या लंबे समय तक फोन पर बात करना या तनाव लेना, इन सबके कारण अक्सर धूम्रपान करने की इच्छा होती है। कोशिश करें कि इन गतिविधियों से जितना हो सके दूर रहें।
  • खुद को शारीरिक गतिविधियों में रेगुलर शामिल रखें। एक दिनचर्या निर्धारित करें और कुछ फिजिकल एक्टिविटी करते रहे हैं। आप  दौड़े,टहलें या फिर जिम जाएं। ऐसा करने से आपका ध्यान भटकता है और आपको तंबाकू की लालसा कम होती है।

यह भी पढ़ें-Personal Experience: लू से बचने के लिए धूप में तैयार किया जाता है यह खास पानी

how to quite cigarette

  • अपने लक्ष्य पर बने रहें। अक्सर तंबाकू की तलब को संतुष्ट करने के लिए लोग सिर्फ एक सिगरेट पीने की इच्छा जताते हैं, लेकिन ऐसा करना खुद को मूर्ख बनाने जैसा होता है। अगर आप एक सिगरेट पिएंगे तो आपको और भी ज्यादा पीने की लालसा बढ़ेगी। ऐसे में जब कभी भी आपको सिगरेट पीने का दिल करे आप अपने आप को कंट्रोल करें।
  • तंबाकू की लालसा से लड़ने के लिए आप कुछ रिलैक्सेशन तकनीक का सहारा ले सकते हैं। जैसे गहरी डीप ब्रीद एक्सरसाइज, योग करना, संगीत सुने या अपने पसंदीदा कामों को करें। इन सबसे आप खुद को रिलैक्स कर पाएंगे।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-वजन घटाने के लिए अपनाएं दोपहर की ये आदतें, जल्द दिखेगा असर

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।