Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    नंबरों से लगता है डर, कहीं आपको Arithmophobia तो नहीं

    अगर आप हमेशा ही नंबरों से डरती हैं तो यह Arithmophobia हो सकता है।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2019-10-23,15:07 IST
    Next
    Article
    arithmophobia the fear of numbers

    जब हमारे मन का डर हमारे साहस से भी बड़ा हो जाता है, तब वह फोबिया कहलाता है। यूं तो हम कई तरह की चीजों से डरते हैं और मन में डर का भाव आना सामान्य भी है। लेकिन जब यह डर फोबिया बन जाता है तो यह व्यक्ति के लिए परेशानी खड़ी कर देता है। किसी चीज का फोबिया होने पर व्यक्ति की आम जिन्दगी भी प्रभावित होने लगती है। वैसे फोबिया सिर्फ उंचाई या पानी का ही नहीं होता, बल्कि यह किसी भी तरह का हो सकता है। ऐसा ही एक फोबिया है Arithmophobia। संख्याओं के डर को एरिथमोफोबिया कहा जाता है। चूंकि यह फोबिया नंबरों से जुड़ा है, इसलिए इसे न्यूमेरोफोबिया के रूप में भी जाना जाता है। यह फोबिया व्यक्ति के दैनिक जीवन को प्रभावित करता है, क्योंकि इससे उसे रोजमर्रा के जीवन में किसी सवाल को हल करना या नंबरों का जोड़-तोड़ करना काफी कठिन लगता है। यहां तक कि किसी तरह की कैलकुलेशन करने का ख्याल भी उसे परेशान कर देता है। इसे एक एंग्जाइटी डिसआर्डर माना गया है। तो चलिए जानते हैं विस्तार से इसके बारे में-

    इसे भी पढ़ें: मेकअप करके कभी नहीं जाना चाहिए जिम, होते हैं ये 5 नुकसान

    होते हैं कई कारण

    know what is arithmophobia the fear of numbers inside three

    एरिथमोफोबिया या न्यूमेरोफोबिया एक ऐसा फोबिया है, जो सुनने में काफी अजीब लगता है। वैसे इसकी जड़ में कई वजहें हो सकती हैं। सबसे पहले तो दूसरे किसी फोबिया की तरह अतीत में या बचपन का कोई बुरा अनुभव।  स्कूल में मैथ में फेल होने या खराब करने से अंकों का स्थायी डर पैदा हो सकता है। कई बार मैथ्य में अच्छा न करने पर दूसरे बच्चों द्वारा मजाक बनाया जाना या माता-पिता व शिक्षक से मार पड़ना भी न्यूमेरोफोबिया को ट्रिगर कर सकता है। इतना ही नहीं, अधिकतर मामलों में तो माता-पिता ही अनजाने में बच्चों में संख्या का डर पैदा कर देते हैं। दरअसल, गणित को सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक माना जाता है। अमूमन माता-पिता बच्चों पर मैथ्स में अच्छा परफार्म करने का दबाव डालते हैं और इस अतिरिक्त तनाव से संख्याओं का डर पैदा होता है। कई बार वंशानुगत, आनुवांशिक कारक और ब्रेन की केमिस्ट्री भी इस भय का कारण बन सकती है।

    Recommended Video

    ऐसे पहचानें लक्षण

    know what is arithmophobia the fear of numbers inside two

    न्यूमेरोफोबिया होने पर व्यक्ति में कई लक्षण नजर आते हैं। ऐसे व्यक्ति को अत्यधिक चिंता, भय और घबराहट से जुड़ी कोई भी चीज जैसे सांस की तकलीफ, तेजी से सांस लेना, अनियमित धड़कन, अत्यधिक पसीना आना, मितली, मुंह सूखना, शब्दों या वाक्यों को व्यक्त करने में असमर्थता आदि। यह फोबिया किसी भी व्यक्ति के लिए विशेष रूप से नुकसानदायक है क्योंकि हम सभी किसी न किसी रूप में रोजमर्रा की जिंदगी में कैलकुलेशन करते हैं या नंबरों से हमारा सामना होता हे। लेकिन न्यूमेरोफोबिया पीड़ित अक्सर सामाजिक रूप से अयोग्य होते हैं और मैथ्स में अच्छे लोग उन्हें छोटा समझते हैं। यही कारण है कि, यह फोबिया व्यक्ति के सामाजिक विकास को प्रभावित कर सकता है और एक निरंतर हीन भावना को जन्म दे सकता है।

    इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी करते है एक्‍यूप्रेशर रोलर का इस्‍तेमाल, शरीर के दर्द को कर देता है छूमंतर

    मुश्किल नहीं है इलाज

    know what is arithmophobia the fear of numbers inside one

    एरिथमोफोबिया होने पर व्यक्ति बेहद आसानी से इससे बाहर आ सकता है। आज ऐसी कई थेरेपी हैं, जो आपके मन के संख्याओं के भय को दूर कर सकती है। इसमें दवाओं के साथ-साथ साइकोथेरेपी को भी शामिल किया जाता है। वैसे ड्रग्स का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब पीड़ित व्यक्ति में कोई खास अंतर न दिखाई दे रहा हो क्योंकि दवाइ्रयों से न उन्हें सिर्फ इसकी आदत पड़ जाती है, बल्कि इसके कई तरह के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं।  हालांकि कुछ मामलों में एंटी-डिप्रेसेंट दवाईयों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इलाज के अन्य तरीकों में विशेष रूप से न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग थेरेपी का उपयोग इस फोबिया पर काबू पाने के लिए किया जा सकता है। इस थेरेपी में ब्रेन को कुछ इस तरह से रिप्रोग्राम किया जाता है कि आपके मन-मस्तिष्क में नंबरों के प्रति बैठा डर आसानी से दूर हो जाता है। इसके अलावा एक्सपोज़र थेरेपी और हिप्नोथेरेपी भी एरिथमोफोबिया को दूर करने में सहायक है।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi