herzindagi
how to hide whatsapp messages on laptop screen

लैपटॉप पर Whatsapp चैट करते समय कोई आपका मैसेज न पढ़ ले, इन टिप्स को फॉलो करके टेक्स्ट हाइड कर सकती हैं आप

लैपटॉप या ऑफिस के सिस्टम में चैट करना एम्पलॉय को खतरे से खाली नहीं लगता। उन्हें चैट करते हुए हमेशा इस बात का डर बना रहता है कि कहीं कोई पीछे से मैसेज न पढ़ ले।
Editorial
Updated:- 2025-10-28, 17:27 IST

ऑफिस में अगर आप अपना वॉट्सएप खोलकर रखती हैं, तो आप भी चैट करते समय हमेशा परेशान रहती होंगी। आस-पास बैठे साथी कर्मचारी आपके मैसेज न पढ़ लें, इसलिए आपको मैसज छिप-छिप कर करना पढ़ता होगा। हालांकि, अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि, आप स्क्रीन पर अपनी चैट को हाइड कर सकती हैं। इस सेटिंग का सबसे अच्छा फायदा यह है कि आप जो भी मैसज करेंगी या जो भी मैसेज आएगा, वह स्क्रीन पर ब्लर हो जाएगा। ऐसे में आपके साइड में बैठे साथी मैसेज नहीं पढ़ पाएंगे। आप इस सेटिंग का कैसे यूज कर सकती हैं, इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे।

लैपटॉप पर Whatsapp चैट कैसे हाइड करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर ‘Privacy Extension For WhatsApp Web’ सर्च करना है।
  • आपके सामने एक वेबसाइट खुल कर आ जाएगी।
  • यहां आपको ऊपर ही ADD To Chrome लिखा हुआ नजर आ जाएगा। इस पर क्लिक करने के बाद इंस्टॉल होने लगेगा और यह आपके सिस्टम में एड हो जाएगा।
  • अब आप अपने क्रोम ब्राउजर को बंद करें और फिर से खोलें।
  • इसके बाद आप WhatsApp को स्कैन करके फिर से खोलें।
  • जब आप वॉट्सेएप खोलेंगी, तो आप देखेंगी कि सारी चैट ब्लर हो गई हैं।
  • अब आप जो भी मैसज पढ़ना चाहती हैं, वहां माउस का कर्सर लेकर आ जाएं, मैसेज दिखने लगेगा।
  • इससे आपका मैसेज तब तक कोई नहीं पढ़ पाएगा, जब तक कर्सर चैट तक नहीं ले जा सकते।
  • अगर आप सेटिंग को रिमूव करना चाहती हैं, तो Privacy Extension For WhatsApp Web सर्च करके रिमूव कर सकती हैं। यहां Remove To Chrome का ऑप्शन मिलेगा।
  • यह चैट हाइड करने का सबसे अच्छा तरीका है। 

इसे भी पढ़ें- Instagram पर अपने रिश्तेदारों को बिना ब्लॉक किए भी कर सकती हैं हाइड, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

how to hide whatsapp messages on laptop screens

दूसरा तरीका

  • Whatsapp चैट हाइड करने का दूसरा तरीका है कि आप मैसेज करने के बाद उस चैट को आरकाइव कर दें।
  • इसके लिए आपको एक मैसेज को सिलेक्ट करना है।
  • उसके बाद राइट क्लिक करेंगी, तो आपको आरकाइव का ऑप्शन नजर आएगा।
  • आरकाइव पर क्लिक करते ही मैसेज हाइड हो जाएगा।
  • इस तरह आप चैट हाइड कर लेंगी।

इसे भी पढ़ें- यूट्यूब-फेसबुक या इंस्टाग्राम में से क्या है बेस्ट? सोशल मीडिया पर Reels बनाकर पैसे कमाना चाहती हैं तो जान लें

whtsapp

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।